Milkipur Election 2025: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। मतदान शाम 6 बजे तक 65.35 प्रतिशत दर्ज किया गया है, जिससे 10 प्रत्याशियों की किस्मत अब वोटिंग मशीनों में बंद हो चुकी है।
बीजेपी और सपा के बीच सीधा मुकाबला
इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच प्रमुख मुकाबला हो रहा है। कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इस चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। कांग्रेस ने सपा को समर्थन दिया है, जबकि नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी ने अपना प्रत्याशी खड़ा किया है।
414 बूथों पर हुआ मतदान
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 414 मतदान बूथ बनाए गए थे, जहां वोटरों ने अपने पसंदीदा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया। अब एग्जिट पोल सर्वे से चुनाव की तस्वीर स्पष्ट होगी और 8 फरवरी को नतीजों का खुलासा होने के बाद यह साफ हो जाएगा कि इस सीट पर किस पार्टी को जीत का सेहरा मिलेगा।
सपा ने लगाए आरोप
मतदान प्रक्रिया के दौरान समाजवादी पार्टी ने कुछ आरोप भी लगाए। पार्टी ने दावा किया कि मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर-286 पर पुलिस ने सपा के एजेंट को जबरन उठाकर ले लिया। इस आरोप के बाद सपा ने चुनाव आयोग से इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है।
एग्जिट पोल से बढ़ेगी सस्पेंस
अब एग्जिट पोल्स के परिणाम से यह समझने में मदद मिलेगी कि मिल्कीपुर विधानसभा में कौन जीतने की ओर अग्रसर है। 8 फरवरी को चुनाव परिणामों के बाद सटीक तस्वीर सामने आ जाएगी।


















































