उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की नौकरशाही (Bureauracy) में बड़े पैमाने पर प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है. मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसपी गोयल समेत वर्ष 1988-99 बैच के 21 आईएएस (IAS) अफसर जल्द ही अपर मुख्य सचिव बन जाएंगे. इन आईएएस अधिकारियों को प्रमुख सचिव से अपर मुख्य सचिव बनाए जाने संबंधी नियुक्ति विभाग के 20 पद सृजन संबंधी प्रस्ताव को मुख्यमंत्री कार्यालय ने मंजूरी दे दी है.
अपर मुख्य सचिव बनने वाले अफसरों में डॉ रजनीश दुबे, आलोक कुमार, राजन शुक्ला, रामी रेड्डी, मनोज सिंह, नवनीत सहगल, टी.वेंकटेश, जूथिका पाटणकर, अरविंद कुमार, राधा एस चौहान के नाम शामिल हैं. इनके अलावा एसपी गोयल, देवेश चतुर्वेदी, मोनिका गर्ग, आराधना शुक्ला, डिंपल वर्मा के अलावा प्रशांत त्रिवेदी, मनोज सिंह, अमित मोहन, सुरेश चंद्रा, संजय भूस रेड्डी और अनिल कुमार भी अपर मुख्य सचिव बनेंगे.
दरअसल, नियुक्ति विभाग ने अपर मुख्य सचिव के 20 पद सृजित करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय प्रस्ताव भेजा था. जिसे अब मंजूरी मिल चुकी है. अब नियुक्ति विभाग स्थाई रूप से पद सृजन संबंधी प्रक्रिया पूरी करेगा. इसके बाद इन 21 आईएएस अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नति देने के लिए डीपीसी कराई जाएगी.
Also Read: UP में अब गोवध तो मिलेगी 10 साल की सजा, पोस्टर पर आएंगे नजर, दोबारा दोषी पाए गए तो दोगुनी सजा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )