‘हरियाणा में हुई 25 लाख वोट चोरी…’, प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी का बड़ा आरोप

Rahul Gandhi Press Conference: कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को एआईसीसी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस दौरान उन्होंने पिछली कुछ विधानसभा चुनावों में वोटिंग प्रक्रिया में गड़बड़ी और मतदाता फर्जीवाड़े के आरोप दोहराए। उन्होंने विशेष रूप से हरियाणा, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में हुए एग्जिट पोल के आंकड़ों को दिखाते हुए कहा कि कई जगह कांग्रेस की जीत दिखाई गई थी, लेकिन बाद में वोट चोरी की शिकायतें मिलीं।

हरियाणा में फर्जी वोटिंग का दावा

राहुल गांधी ने हरियाणा का उदाहरण देते हुए बताया कि एक महिला ने अलग-अलग नामों से 22 बार वोट डाला। उन्होंने कहा कि यह कोई स्थानीय स्तर की समस्या नहीं बल्कि एक केंद्रीकृत संचालन है। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में हर आठवें मतदाता नकली है और वहां एक लाख से ज्यादा मतदाता फर्जी फोटो के साथ मतदाता सूची में हैं। गांधी ने कहा कि राज्य में कुल 25 लाख वोट चोरी हुए।

Also Read: Rahul Gandhi Press Conference: ‘हाइड्रोजन बम’ के साथ राहुल गांधी की एंट्री, प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

फर्जी मतदाता और मकान नंबर पर सवाल

कांग्रेस नेता ने मतदाता सूची में फर्जी मतदाताओं के मकान नंबर शून्य होने पर सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि कई फर्जी मतदाता वोट डालने के बाद गायब हो जाते हैं और उनकी पहचान करना मुश्किल होता है। गांधी ने उदाहरण देते हुए कहा कि जांच में 500 मतदाताओं का पता एक ही मिला, जिससे फर्जीवाड़े की संभावना उजागर होती है।

वीडियो क्लिप और व्यक्तिगत उदाहरण

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कई वीडियो क्लिप दिखाए, जिनमें लोग कह रहे थे कि उनके वोट काट दिए गए। उन्होंने हरियाणा में 3.5 लाख वोट काटे जाने का दावा किया। इसके अलावा, उन्होंने मथुरा के सरपंच प्रह्लाद और अन्य लोगों का उदाहरण देते हुए बताया कि कई मतदाता एक ही समय में विभिन्न राज्यों में वोटर सूची में शामिल हैं।

Also Read- ‘महाराष्ट्र चुनाव में हुई बड़ी धांधली…’, राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाए ‘चौंकाने वाले सबूत’

भाजपा पर तीखा हमला और आगे की कार्रवाई

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा पर तीखा हमला भी किया और कहा कि जो ताकतें महात्मा गांधी की हत्या में शामिल थीं, वही अब संविधान को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस जल्द ही वोट चोरी से जुड़ी ‘महत्वपूर्ण जानकारी’जनता के सामने लाएगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार, गांधी ने अपने पुराने आरोपों को विस्तार से साझा किया और भविष्य में भी इसे लेकर सक्रिय रहने का संकेत दिया।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)