ड्यूटी जारी रखेंगे 25 हजार होमगार्ड, यूपी सरकार ने होमगार्डों को दिया दिवाली तोहफा

उत्तर प्रदेश में यूपी सरकार ने 25 हजार होमगार्डों (home guards) को दिवाली तोहफा दिया है. दरअसल, प्रशासन ने सभी को अपनी ड्यूटी जारी रखने का ऐलान कर दिया है. जिससे एक बार फिर होमगार्डों के चेहरे पर खुशी झलकने लगी है. यूपी पुलिस अपने सीमित बजट में 17000 होमगार्ड्स को ड्यूटी पर रख सकती है. 8000 होमगार्ड्स को मुख्यालय से ड्यूटी मिलेगी.


आगामी आदेशों तक पहले जैसा रहेगा काम

जानकारी के मुताबिक, शासन के अफसरों ने बताया कि होमगार्ड पुलिस विभाग का एक अभिन्न अंग है. इस लिहाज से होमगार्ड (home guards) विभाग उपलब्ध बजट की सीमा तक सभी जवानों की ड्यूटी लगायेगा. आगामी त्योहारों के दृष्टिगत गृह विभाग के भुगतान के आधार पर वर्तमान में चल रही व्यवस्था आवश्यकतानुसार आने वाले आदेशों तक ऐसे ही बनाये रखी जायगी.


Also Read : आगरा के बाद अब कासगंज में हुई होमगार्डों की छंटनी, 300 को किया गया ड्यूटी से मुक्


मामले की जानकारी देते हुए होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि किसी भी होमगार्ड को नहीं निकाला जाएगा. डीजीपी से बातकर सीमित बजट में ड्यूटी देने का सुझाव दिया गया है. यूपी पुलिस अपने सीमित बजट में 17000 होमगार्ड्स को ड्यूटी पर रख सकती है. 8000 होमगार्ड्स को मुख्यालय से ड्यूटी मिलेगी. सीमित जवान और कम ड्यूटी के फॉर्मूले से हल निकला है.


Also Read : ‘मिठ्ठू’ की तलाश में जुटी वाराणसी पुलिस, गली-गली में चिपकाए पोस्टर


पुलिस विभाग ने सेवा लेने से किया था इंकार

बता दें कि कुछ समय पहले सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार को होमगार्ड्स का भत्ता बढ़ाने के आदेश दिए थे. जिसके बाद पुलिस विभाग के सामने बजट को लेकर दिक्कत आने लगी. पुलिस विभाग ने 25 हजार होमगार्ड्स की ड्यूटी लगाने से इनकार कर दिया. तब सरकार ने कहा कि यूपी पुलिस ने होमगार्ड्स से सेवा लेने से इनकार कर दिया है तो उन्हें कहीं और तैनात किया जाएगा. जिसके चलते ये फैसला लिया गया कि अब होमगार्ड्स को 20-25 दिन काम मिलता था, अब 15 से 20 दिन काम दे दें.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )