गोरखपुर: अयोध्या फैसले के बाद जश्न मना रहे 3 सिपाही गिरफ्तार

अयोध्या फैसले के बाद से पुलिस शांति भंग करने और भड़काऊ टिप्पणी करने वालों पर नजर जमाए हुए है. जिसके चलते करीब 90 लोगों का गिरफ्तार किया जा चुका है. इसी कड़ी में पुलिस ने गोरखपुर (Gorakhpur) से फैसले के बाद जश्न मना रहे तीन सिपाहियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीन पर शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया है.


जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बांसगांव के डाड़ी रावत गांव का मामला बताया जा रहा है. यहां ग्रामीणों ने पुलिस को फोन कर सूचना दी कि यहां अयोध्या फैसले को लेकर जश्न मनाया जा रहा है, जिसके चलते तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा है. पटाखा फोड़ रहे हैं, और जयकारे लगा रहे हैं. वहीं इस मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि डांडी रावत निवासी नारायण साहनी यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत हैं. शनिवार को उनके बेटे का जन्मदिन था, जिसकी पार्टी चल रही थी. दावत में तेज आवाज में डी़जे चल रहा था. सिपाही डांस कर रहे थे. पटाखा फोड़ने के साथ जयकारा लगाने की सूचना मिली थी.


एसएसपी के निर्देश पर बांसगांव के प्रभारी निरीक्षक ने उप निरीक्षक को गांव भेजा. दारोगा ने जब मौके पर पहुंचकर रोकने की कोशिश की तो तीनों सिपाहियों ने उसने अभद्रता की. जोर-जोर से जयकारे लगाने लगे. बाद में बांसगांव के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने पहुंचकर तीनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी ने बताया कि बांसगांव क्षेत्र के ग्राम फुलहर खुर्द निवासी हेमंत सुल्तानपुर, रिंकू कन्नौजिया बहराइच, उत्तर प्रदेश और किशोर दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ में तैनात हैं. दैनिक जागरण की खबर के अनुसार रविवार को एसडीएम ने दो-दो लाख के मुचलके पर तीनों को छोड़ दिया गया है.


Also Read: फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों ने लाठी पर बैठकर की घुड़सवारी, एसपी को देनी पड़ी सफाई


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )