उत्तरी कश्मीर के सीमांत जिले कुपवाड़ा के टंगधार सेक्टर में एलओसी के पास से तीन आतंकियों को सेना ने गिरफ्तार किया. हालांकि, इनके पास से हथियार और गोला बारूद नहीं बरामद किए गए हैं.
टंगधार सेक्टर में एलओसी पर गश्त कर रहे 17 बिहार रेजीमेंट के जवानों ने एलओसी के पास संदिग्ध परिस्थितियों में तीन युवकों को गिरफ्तार किया. इन्हें करनाह पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया। पूछताछ में पता चला कि तीनों हथियारों की ट्रेनिंग लेने के लिए एलओसी पार गए थे. वे तहरीक उल मुजाहिदीन और हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन से जुड़े हुए हैं.
तीनों की शिनाख्त वकील अहमद डार व सज्जाद अहमद ख्वाजा (दोनों निवासी बनकोटे-बांदीपोरा) व मोहम्मद शफी भट के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस इन आतंकियों से पूछताछ कर रही है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )