अगर आप भी डेटा और बैटरी के जल्दी खत्म होने से हैं परेशान तो अपनाएं ये ट्रिक्स

अगर आप भी पूरे दिन फोन चलाते हैं, और आपका डाटा और बैटरी बहुत जल्दी खत्म होती है, तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, आज कल कई कम्पनियों ने अपने वर्कर्स को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दे रखी है। जिससे सभी लोग अपने डाटा खत्म होने और बैटरी खत्म होने से बहुत परेशान रहते हैं। इसलिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिससे इन दोनों को सेव किया जा सकता है।


इन टिप्स का रखें ध्यान

  1. सबसे पहले तो आपको प्ले स्टोर की सेटिंग में कुछ चेंजेस करने होंगे- इसके लिए प्ले स्टोर की सेटिंग में जाकर ‘ऑटो अपडेट ऐप्स’ पर जाएं। यहां पर ‘डॉन्ट ऑटो अपडेट ऐप्स’ को सिलेक्ट कर लें। यदि आपने ओवर एनी नेटवर्क को सिलेक्ट कर रखा है तब जैसे ही ऐप का अपडेट आएगा, वो ऑटो अपडेट होने लगेगा। इससे डाटा और बैटरी खत्म होते हैं।
  2. इसके बाद फोन की बैटरी को करें ऐसे सेव- यदि आप प्ले स्टोर का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं और इससे फोन की बैटरी तेजी से खत्म होती है, तब आपको यहां पर भी एक सेटिंग में बदलाव करना होगा। इसके लिए सेटिंग में जाकर ‘थीम’ पर टैब करें, फिर ‘सेट बाई बैटरी सेवर’ को सिलेक्ट करें। इस सेटिंग से प्ले स्टोर के इस्तेमाल के दौरान बैटरी कम डिस्चार्ज होगी।
  3. तीसरी और आखिरी सेटिंग- कई बार फोन में ऐप ऑटोमेटिक इंस्टॉल होने लगते हैं जो आपका डाटा और बैटरी दोनों की ही खपत करते हैं। इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर ‘पैरेंटल कंट्रोल’ में जाना होगा। यहां जैसे ही आप कंट्रोल को ऑन करेंगे आपको 4 डिजिट का पासवर्ड डालना होगा। जैसे ही पासवर्ड सेट हो जाएगा, तब प्ले स्टोर ओपन होने पर पासवर्ड के बारे में पूछेगा।

Also read: बदायूं: महिला सिपाही को पति ने सरेराह जमकर पीटा, Video वायरल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )