जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को यूपी के कई जिलों में हुए बवाल ने एक बार फिर से प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए थे. पर योगी सरकार के निर्देशन में यूपी पुलिस ने सख्ती से उपद्रवियों पर कार्रवाई करना शुरू करते हुए एक मिसाल कायम कर दी कि प्रदेश में दंगा भड़काने वालों के साथ क्या होगा… अगर आंकड़ों की बात करें तो अब तक इस हिंसा में शामिल 306 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही आगे भी पुलिस की कार्रवाई इसी तरह जारी रहेगी. इस हिंसा में कई पुलिस वाले घायल हुए थे. उपद्रवियों ने प्रदेश के नौ जिलों में जमकर बवाल काटा था. इस हिंसा के सिलसिले में अब तक 13 एफआईआर दर्ज हुई हैं. इन आरोपियों की संपत्ति पर भी कार्रवाई का दौर जारी है.
एडीजी ने दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक, यूपी के एडीजी कानून व व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद नौ जिलों में हिंसा हुई थी. इस मामले में प्रयागराज और सहारनपुर में तीन-तीन, फिरोजाबाद, अलीगढ़, हाथरस, मुरादाबाद, अंबेडकरनगर, खीरी और जालौन में एक-एक एफआईआर दर्ज की गई है. जुमे की नमाज के बाद भीड़ हिंसक हो गई थी, जिसमें पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे.
उस घटना के संदर्भ में अब तक 306 लोगों की गिरफ़्तारी की गई है. इस दौरान सहारनपुर में 71, हाथरस में 51, अंबेडकरनगर में 34, प्रयागराज में 92, मुरादाबाद में 35, फिरोजाबाद में 15, अलीगढ़ में 6 और जालौन में 2 को गिरफ्तार किया गया है.
कई जिलों में केस भी दर्ज
एडीजी की मानें तो इस मामले में प्रयागराज और सहारनपुर में तीन-तीन, फिरोजाबाद, अलीगढ़, हाथरस, मुरादाबाद, अंबेडकरनगर, लखीमपुर खीरी और जालौन में एक-एक एफआईआर दर्ज की गई है. इसके साथ उन्होंने बताया कि जुमे की नमाज के बाद भीड़ हिंसक हो गई थी, जिसमें लगभग 13 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, जिनका इलाज किया जा रहा है.
सीएम योगी ने दिए थे निर्देश
गौरतलब है कि, सीएम योगी ने शनिवार टीम-9 के अधिकारियों से कहा कि विगत दिनों प्रदेश के विभिन्न शहरों में माहौल बिगाड़ने के लिए हुए अराजक प्रयासों में शामिल समाजविरोधी तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी. ऐसे असामाजिक लोगों के लिए सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है. उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखें कि किसी भी निर्दोष का उत्पीड़न न हो, लेकिन दोषी एक भी न बचे.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )