TMKOC: पूरे हुए ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के 3500 एपिसोड, लेकिन दर्शक आज भी ढूंढ रहे इन 5 सवालों के जवाब

तारक मेहता का उल्टा चश्मा……. ये एक ऐसा शो है जिसे देश भर के लोग बीते 14 साल से लगातार देख रहे हैं. न सिर्फ देख रहे बल्कि शो को काफी प्यार भी मिल रहा है. शो में आने वाले उतार चढ़ाव की वजह से लोगों का इंट्रेस्ट और ज्यादा बढ़ जाता है. हाल ही में शो ने अपने 3500 एपिसोड पूरे किए हैं. लोगों में शो का क्रेज इतना ज्यादा है कि हम सभी किरदारों को उनके अभिनय वाले नाम से ही जानते हैं, रियल नाम तो शायद ही किसी का पता हो. ऐसे में आज इस शो से जुड़े उन सवालों के बारे में हम बात करेंगे जिनके जवाब इतने सालों से नहीं मिले. आइए आपको भी बताते हैं कि क्या हैं वो सवाल?

1. पोपटलाल की शादी कब होगी?

पत्रकार पोपटलाल, एक ऐसा कैरेक्टर जो उम्र की सीढ़ियां चढ़ता जा रहा है. लेकिन अबतक उसकी शादी नहीं हुई है. नाटक में पोपट प्यार में कई बार दिल तुड़वा चुका है, लुटेरी दुल्हन के जाल में भी फंस चुका है लेकिन हर किस्से के एंड में वह फिर अकेला हो जाता है. अब ऐसा ही चलता रहा तो टप्पू सेना के बच्चों और पोपट अंकल की शादी एक ही मंडप में, एक ही दिन होने की नौबत आ जाएगी.

2. दयाबेन की मां के ‘दर्शन’ कब होंगे?

दयाबेन और सुंदर की मां जीव दयाबेन, इनको कौन नहीं जानता. हमारे जेठालाल के नए-नए नाम आखिरकार यही तो रखती हैं. गोकुलधाम वाले जब किसी परेशानी में फंस जाते हैं तो कभी-कभी अजीब-अजीब सलाह भी देती हैं. लेकिन आजतक किसी ने इनका चेहरा नहीं देखा है, हमेशा दया उनसे फोन पर ही बात करती दिखी है.
एकबार तो दया की मां गुजरात से मुंबई तक आईं, लेकिन यहां भी उनको घूंघट में ही रखा गया. अब देखना होगा कि किस खास मौके पर शो को बनाने वाले असित कुमार मोदी (Asit kumarr Modi) इस राज से पर्दा उठाते हैं.

3. नट्टू काका-बाघा की पगार कब बढ़ेगी?

सेठजी… हमारी पगार कब बढ़ाओगे? जेठालाल की दुकान पर काम करने वाले नट्टू काका और बाघा का यह सवाल बीते कई सालों से जवाब की तलाश कर रहा है. इस बीच नट्टू काका के रोल को पॉपुलर करने वाले घनश्याम नायक का निधन भी हो गया. अब TMKOC को Kiran Bhatt के रूप में नए नट्टू काका भी मिल गये हैं. उम्मीद है कि अब जल्द दोनों की पगार भी बढ़ेगी.

4. जेठालाल और भिड़े ‘दोस्ती को रिश्तेदारी में’ बदलेंगे या नहीं?

TMKOC देखने वाले सब लोग जानते हैं कि जेठालाल और भिड़े का रिश्ता कैसा है. जो नहीं जानते उनको बता दें कि हालात ऐसे हैं कि अगर दोनों कहीं अकेले फंस जाएं तो आपस में इतना लड़ेंगे, इतना लड़ेंगे कि शायद फिर एक ही वापस आए. दूसरी तरफ जेठालाल का लड़का टप्पू और भिड़े की लड़की सोनू आपस में काफी अच्छे दोस्त हैं. शो में ऐसा इशारा तो मिलता है कि इनकी शादी होगी, लेकिन जेठालाल और भिड़े ‘दोस्ती को रिश्तेदारी में’ बदलेंगे भी या नहीं, यह नाटक के 14 साल बाद भी साफ नहीं है.

5. सुंदरलाल, अब्दुल का परिवार भी ‘मिस्ट्री’

शादी की ही बात है तो सिर्फ पोपटलाल ही क्यों, जेठालाल के साले सुंदर की वैवाहिक स्थिति भी कहां बताई गई है. जबकि उसकी उम्र भी पोपटलाल के आसपास ही है. इतना ही नहीं, अब्दुल, अरे वही सोडा शॉप वाला. उसके परिवार के बारे में भी कहां बताया गया है.

Also read: ‘मैं मासी बन गई..’ कहने पर ट्रोल हुईं राखी सावंत, लोगों ने पूछा- बच्चा ये सदमा सह पाएगा ?

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )