फिर डरा रहा कोरोना!, केसेज में 28 फीसदी की उछाल, बीते 24 घंटे में आए 3824 नए मामले

देश में एक बार फिर से कोरोना महामारी (Corona Virus) सिर उठाती नजर आ रही है. कुछ समय की राहत के बाद फिर से भारत में कोविड 19 का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 3824 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले बढ़कर 18,389 हो गया है. कोरोना के इन नए मामलों को देखते हुए केंद्र और राज्य के स्वास्थ्य विभाग फिर से सतर्क हो गए हैं और इसे कंट्रोल करने के लिए 10 और 11 अप्रैल को पूरे देश के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मॉक ड्रिल होगी.

भारत में फिलहाल 18,389 एक्टिव केस हैं. फिलहाल सक्रिय मामले कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत हैं. पिछले 24 घंटों में ठीक होने वालों की मरीजों की संख्या 1,784 रही. जिससे कोरोना से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,73,335 हो गई. देश में रिकवरी रेट फिलहाल 98.77 फीसदी है. जबकि दैनिक सकारात्मकता दर (Daily positivity rate) 2.87 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट (Weekly positivity rate) 2.24 फीसदी है.

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है. दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 400 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण का पॉजिटिविटि रेट 14 फीसदी के पार हो गया है. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 2895 टेस्ट में 416 कोरोना केस रिपोर्ट हुए हैं. दिल्ली में संक्रमण की दर 14.37 फीसदी है. पिछले 24 घंटे के दौरान एक मरीज की मौत हुई है. हालांकि हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मौत का कारण कोरोना नहीं है. दिल्ली में पिछले कुछ महीनों में नए मामलों की संख्या में गिरावट देखी गई थी. महामारी के प्रकोप के बाद पहली बार 16 जनवरी को ताजा मामलों की संख्या शून्य हो गई थी.

Also Read: CM योगी के मार्गदर्शन में एक और बड़ी उपलब्धि, यूपीपीसीएल ने बिजली उत्पादन में बनाया रिकॉर्ड

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )