Agnipath Protest: यूपी के 14 जिलों में 34 मुकदमें दर्ज, 387 उपद्रवी गिरफ्तार

अग्निपथ योजना के ऐलान के बाद से यूपी समेत कई राज्यों में युवाओं ने उपद्रव मचा रखा है. यूपी के भी कई जिलों में युवाओं ने न सिर्फ सार्वजनिक स्थलों पर तोड़फोड़ की बल्कि सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया. जिसके बाद अब पुलिस की कार्रवाई का दौर शुरू हो गया है. अग्निपथ के विरोध में अब तक 18 जिलों में उपद्रव हुआ है. जिनमे से 14 जिलों में 34 एफआईआर दर्ज की गईं हैं. इसके साथ ही अभी तक 387 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. जो भी बाहरी तत्व या संगठन इसमें शामिल रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.

जारी है कार्रवाई का दौर

जानकारी के मुताबिक, यूपी के गृह विभाग द्वारा बताया गया कि, प्रदेश में अग्निपथ योजना के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शनों के मामले में राज्य के 14 जिलों में अब तक कुल 34 मुकदमे दर्ज किये गये हैं, जबकि 387 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

अगर आंकड़ों की मानें तो बलिया में सबसे ज्यादा 109 लोग गिरफ्तार किये गये हैं जबकि सहारनपुर में 43, जौनपुर में 41 और अलीगढ़ में 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. देवरिया के बरहज क्षेत्र में अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने धरना प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के वाहन को पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया. पथराव से कुछ पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल भी हुए हैं.

Also Read: ‘वो विकास दुबे था, मैं आरके दुबे हूं, दारोगा को हटाओ वरना कोई जिंदा नहीं बचेगा’, कहकर कानपुर पुलिस पर बरसाईं 40 राउंड गोलियां

लगातार हो रहा विरोध

वहीं सहारनपुर में तो पुलिस ने कई फर्जी एस्प्ररेंट्स को अरेस्ट किया है. इस बात की जानकारी खुद जिले के एसएसपी ने दी है. एसएसपी ने बताया था कि, रामपुर मनिहारन थाना क्षेत्र में ‘अग्निपथ योजना’ के विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पांचों की उम्र 25 वर्ष से अधिक है और इनमें से कोई भी पुलिस या सेना में भर्ती की तैयारी नहीं कर रहा है. ये सभी विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा भदोही में अग्निपथ योजना का विरोध करने के लिये जमा हो रहे युवा प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने खदेड़ा और इस सिलसिले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है.

Also Read : प्रयागराज हिंसा: अखलाक का चौंकाने वाला खुलासा- जुमे पर मरने या मारने पहुंचा था अटाला, हाफिज ने मस्जिद में नमाजियों का किया था ब्रेनवॉश, पत्थरबाजी के लिए उकसाया

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )