आजमगढ़: गोतस्करों से मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता, 4 गिरफ्तार, 140 किलो गोमांस बरामद

यूपी में योगी सरकार के आदेशानुसार लगातार गौकशी के मामलों से पुलिस सख्ती से निपट रही हैं. यही वजह है कि, आए दिन पुलिसकर्मियों के साथ गौकशों की मुठभेड़ की खबरें सामने आ रही हैं. मामला आजमगढ़ का है, जहां गुरुवार की सुबह ही पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है. इस मुठभेड़ में पशु तस्कर के पैर में गोली भी लगी है. जिसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती भी कराया है. वहीं पुलिस को मौके के भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस, दो अवैध असलहा, कारतूस सहित दो बाइक बरामद हुए हैं.

मुखबिर से मिली थी खबर

जानकारी के मुताबिक, सरायमीर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ अपराधी ग्राम रामराय का पुरा स्थान से गुजरने वाले हैं. इस सूचना पर थानाध्यक्ष विवेक पांडेय फोर्स के साथ मौके पर मुस्तैद हो गए. थोड़ी देर बाद वहां से गुजर रहे दो बाइक सवार चार लोगों को जब रुकने का इशारा किया गया तो वो भागने लगे. पास आते ही पुलिस को देखकर आरोपियों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति पीछे मुड़कर भागना चाहा पर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. आरोपी बाइक छोड़कर पुलिस वालों पर निशाना बनाकर फायर कर भाग रहा था.

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया. पुलिस ने घेराबंदी कर घायल सहित चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर  लिया. घायल बदमाश मो. आमिर पुत्र मकसूद अहमद ग्राम शेरवां थाना सरायमीर (आजमगढ़) के साथ पुलिस ने जावेद अख्तर पुत्र शब्बीर अहमद ग्राम शेरवां थाना सरायमीर, मो. अब्दुल्लाह पुत्र मशरुफ अहमद ग्राम शेरवां थाना सरायमीर और मशरुफ अहमद पुत्र अब्दुल गनी ग्राम शेरवां थाना सरायमीर को गिरफ्तार किया है.

140 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद

आरोपियों ने पूछताछ में इस बात को स्वीकार किया कि सरायमीर के सुरही गांव स्थित तालाब के पास बने अर्ध निर्मित पक्के टिन सेड के कमरे में गाय को काटकर मांस गांव-गांव घूमकर बेचते हैं. इससे जो पैसा मिलता उसे हम लोग आपस में मांट लेते हैं. पुलिस ने बदमाशों के पास से दो असलहा, कारतूस, दो मोटरसाइकिल सहित 140 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया.

Also read : बिकरू कांड: चौबेपुर थाने का पूर्व SO विनय तिवारी और हल्का इंचार्ज केके शर्मा बर्खास्त, विकास दुबे से मुठभेड़ की कर दी थी मुखबिरी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )