योगी राज में एनकाउंटर के डर से जेलों में भाग रहे अपराधी, शामली में 4 खूंखार गैंगस्टरों ने किया सरेंडर

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर यूपी पुलिस के अफसर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं. इसी के अंतर्गत शामली जिले के एसपी सुकीर्ति माधव के नेतृत्व में जिले में वांछित, वारंटी एवं गैंगस्टर के अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में पुलिस की टीमें अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज रही है. पुलिस के इसी डर से खौफ खाकर चार गैंगस्टर शनिवार को हाथ उठाकर थाने पहुंचे और अपराधों से तौबा करते हुए पुलिस के सामने समर्पण कर दिया. अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली पर बलवा, हत्या का प्रयास आदि के पूर्व में अभियोग पंजीकृत हैं, जिन पर अंकुश लगाने हेतु उनके विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही की गई.


हाथ उठाकर पहुंचे थाने

जानकारी के मुताबिक, शामली जिले में गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहे चार आरोपी अहसान, गुफरान, इरफान व जुल्फान निवासी ग्राम रामड़ा शनिवार को कैराना कोतवाली के गेट पर पहुंचे. जहां पर चारों ने अपने हाथ ऊपर उठाकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद वरिष्ठ उपनिरीक्षक राधेश्याम व उपनिरीक्षक सचिन त्यागी ने चारों अभियुक्तों के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा के समक्ष उनके कार्यालय में पेश किया. इस दौरान गैंगस्टरों ने गिड़गिड़ाते हुए अपराध से तौबा की और साधारण जिंदगी जीने की कसम खाते हुए गिरफ्तार कर लेने की गुहार लगाई.



इस मामले में थे फरार

गौरतलब है कि कैराना कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कैराना में बवाल मचाने, हत्या का प्रयास, आम जनमानस को परेशान करने के लिए क्षेत्रीय विधायक नाहिद हसन ओर उनकी मां व पूर्व सांसद तबस्सुम हसन सहित करीब 40 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें कार्रवाई पुलिस आरोपियों पर गैंगस्टर के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू की थी. कार्रवाई से बचने के लिए करीब डेढ़ दर्जन ने खुद थाने में पहुंचकर आत्म समर्पण कर दिया है. ये चार भी इसी मामले के बाद से फरार चल रहे थे. एनकाउंटर की कार्रवाई से बचने के लिए चारों आरोपियों ने खुद कोतवाली में पहुंचकर सरेंडर किया. पुलिस ने आत्मसमर्पण के बाद चारों को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है


Also Read: UP TGT 2021 परीक्षा में नकल कराने वाले गैंग का STF ने भंडाफोड़, सरगना समेत 18 गिरफ्तार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )