उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में प्रमोशन लाने वाले 47 निरीक्षकों को तैनाती दे दी गई है। इन सभी को अब डीएसपी के पद पर तैनात किया गया है। दरअसल, यह सभी लिपिकीय संवर्ग के अधिकारी हैं। अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन की ओर से जारी सूची में निरीक्षक गोपनीय के पद से प्रोन्नत हुए 29, लेखा संवर्ग के 4 और लिपिक संवर्ग के 14 निरीक्षकों को प्रमोशन दिया गया है। प्रोन्नति पाए सभी निरीक्षकों को तैनाती दे दी गई है।
इनको मिली तैनाती
निरीक्षक (गोपनीय) से पुलिस उपाधीक्षक (गोपनीय) पद पर प्रोन्नत हुए 29 अधिकारियों में दिनेश कुमार पांडेय को एडीजी कानून व्यवस्था कार्यालय, कृष्णानंद वर्मा को भ्रष्टाचार निवारण संगठन, प्यारेलाल को ईओडब्लू मुख्यालय, शिव कुमार पाल को सीबीसीआइडी मुख्यालय, अवधेश कुमार को एडीजी अपराध कार्यालय, संजय कुमार वर्मा को एडीजी गोरखपुर जोन कार्यालय, अरविंद कुमार को एडीजी आगरा जोन कार्यालय, मोहम्मद सईद खान को एडीजी लाजिस्टिक कार्यालय, संजय कुमार अग्रवाल को एडीजी मुख्यालय, प्रदीप कुमार गुप्ता को एडीजी मेरठ जोन कार्यालय, लाल प्रताप सिंह को विशेष जांच मुख्यालय भेजा गया है।
जारी तबादला सूची के अनुसार शिव ज्ञान सिंह को एडीजी वाराणसी जोन कार्यालय, संतोष दयाल को सतर्कता मुख्यालय, मेराज बेगम को एडीजी कानपुर जोन कार्यालय, संजय कुमार गुप्ता को एडीजी कार्मिक कार्यालय, विजय शंकर त्रिपाठी को अभिसूचना मुख्यालय, पारसनाथ पांडेय को एसआइटी कार्यालय, मोहम्मद राशिद खान को पीएसी मुख्यालय, अंबरीश कुमार दीक्षित को एडीजी लखनऊ जोन कार्यालय, बृजेश कुमार गुप्ता को पुलिस आयुक्त कार्यालय गौतम बुद्ध नगर, सुरेश चंद्र शर्मा को डा.भीमराव आंबेडकर पुुलिस अकादमी मुरादाबाद, मनोज कुमार को उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड भेजा गया है।
इसी प्रकार तेज बहादुर सिंह को एडीजी प्रयागराज जोन कार्यालय, सैयद सरदार इब्ने हसन रिजवी को प्रशिक्षण निदेशालय, हृदय शंकर उपाध्याय को एडीजी बरेली जोन कार्यालय, संजीव कुमार सक्सेना को एडीजी रेलवे कार्यालय, अनिल कुमार मिश्र को पुलिस आयुक्त लखनऊ, शरद कुमार जैन को एडीजी स्थापना कार्यालय, संजीव सक्सेना को पुलिस महानिरीक्षक पीएसी पश्चिमी जोन कार्यालय मुरादाबाद भेजा गया है।
लिस्ट में शामिल है इनका भी नाम
वहीं, निरीक्षक (लेखा) से पुलिस उपाधीक्षक (लेखा) के पद पर प्रमोट हुए चार अधिकारियों में रमेश प्रसाद को डा.भीमराव आंबेडकर अकादमी मुरादाबाद, अशोक कुमार श्रीवास्तव को पीएसी मुख्यालय, विनोद कुमार सिंह को एटीएस मुख्यालय, अरविंद प्रताप सिंह को तकनीकी सेवाएं मुख्यालय में तैनाती दी गई है। वहीं निरीक्षक (लिपिक) से पुलिस उपाधीक्षक (लिपिक) पद पर प्रोन्नत रविंद्र प्रकाश श्रीवास्तव को उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, बागेश्वरी मिश्रा को पुलिस आयुक्त कार्यालय लखनऊ, शिव प्रताप अवस्थी को फायर सर्विस मुख्यालय, सुरेश कुमार कपूर को अभिसूचना मुख्यालय, देवेंद्र कुमार शर्मा को एडीजी आगरा जोन कार्यालय में तैनात किया गया है। इनके अलावा दस और प्रोन्नत अधिकारियों के तबादले किये गए हैं।
Also Read: हरदोई: शहीद मेजर पंकज पांडेय के परिजनों को देगी 50 लाख रूपए की सहायता और नौकरी देगी योगी सरकार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )