1 मार्च से देश में होने वाले 5 बड़े बदलाव,जिसका हर घर हर जेब पर पड़ेगा असर!

Utility Desk: मार्च का महीना शुरू होने वाला है और इसके साथ ही कई अहम बदलाव भी होंगे। इन बदलावों में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लेकर इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट, म्यूचुअल फंड में नॉमिनी जोड़ने के नियम, और बैंक छुट्टियों की लिस्ट तक कई महत्वपूर्ण परिवर्तन हो रहे हैं। आइए जानते हैं इन पांच प्रमुख बदलावों के बारे में:

1. एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव

मार्च महीने की पहली तारीख से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है। हर महीने की शुरुआत में तेल कंपनियां इन कीमतों को संशोधित करती हैं। 1 फरवरी को 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपये की कमी की गई थी। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें लंबे समय से स्थिर हैं, और अगले महीने इनमें राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है।

Also Read – LIC NEW PROJECT: LIC ने पेश किया नया डिजिटल प्लेटफॉर्म, मिलेंगे ये फायदे

2. एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में संशोधन

LPG सिलेंडर की कीमतों के साथ-साथ 1 मार्च से हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है। हवाई यात्री इस बदलाव को महसूस करेंगे, क्योंकि ईंधन की कीमतों में वृद्धि से एयरलाइंस कंपनियां अपने टिकटों की कीमतें बढ़ा सकती हैं, जबकि कीमतें घटने पर किराए में कमी हो सकती है।

3. UPI पेमेंट सिस्टम में बदलाव

1 मार्च से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के पेमेंट सिस्टम में एक महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहा है। बीमा प्रीमियम का भुगतान अब और भी सरल हो जाएगा। इसके तहत UPI में “एप्लिकेशन सपोर्टेड बाय ब्लॉक अमाउंट” (ASB) नामक एक नई सुविधा जोड़ी जाएगी। इसके जरिए पॉलिसीहोल्डर्स अपने बीमा प्रीमियम के लिए पहले से ही पैसे को ब्लॉक कर सकेंगे, और पॉलिसी होल्डर के अप्रूवल के बाद यह राशि अपने आप कट जाएगी। इस बदलाव का उद्देश्य भुगतान में देरी को कम करना है।

Also Read – Crowdfunding Scam Alert : क्राउडफंडिंग में आसानी से हो रही धोखाधड़ी, ऐसे करें बचाव

4. म्यूचुअल फंड अकाउंट में 10 नॉमिनी जोड़ने का नियम

मार्च से म्यूचुअल फंड और डीमैट अकाउंट्स में नॉमिनी जोड़ने से संबंधित नियमों में बदलाव होगा। अब निवेशक अपने म्यूचुअल फंड या डीमैट अकाउंट में अधिकतम 10 नॉमिनी जोड़ सकेंगे। इसके लिए नॉमिनी के सभी डिटेल्स जैसे कि आधार नंबर, पैन कार्ड, फोन नंबर और अन्य जरूरी जानकारी प्रदान करना आवश्यक होगा। SEBI के नए दिशा-निर्देशों का उद्देश्य निवेशकों के क्लेम से संबंधित समस्याओं को दूर करना और बेहतर निवेश प्रबंधन को सुनिश्चित करना है।

5. मार्च में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद

मार्च में बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल करने से पहले आरबीआई द्वारा जारी की गई बैंक हॉलिडे लिस्ट को जरूर चेक करें। इस महीने में होली, ईद-उल-फितर और अन्य त्योहारों के चलते बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे, जिनमें दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार के साप्ताहिक अवकाश शामिल हैं। हालांकि, ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी, जिससे आप इन दिनों भी ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.