UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जारी इस आदेश में एमके बशाल, जय नारायन सिंह, प्रशांत कुमार द्वितीय, उपेंद्र कुमार अग्रवाल और सतेंद्र कुमार जैसे वरिष्ठ अधिकारियों के विभाग बदले गए हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों की नई जिम्मेदारियां
1990 बैच के आईपीएस अधिकारी एमके बशाल को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश कार्पोरेशन से स्थानांतरित कर पुलिस महानिदेशक महासमादेष्टा तथा अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं 1994 बैच के अधिकारी जय नारायन सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक से उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन में तैनाती दी गई है। इसके अलावा 2000 बैच के आईपीएस प्रशांत कुमार द्वितीय को एडीजी प्रशासन के साथ-साथ पुलिस मुख्यालय का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।
नए पदभार और बदलाव
2005 बैच के आईपीएस उपेंद्र कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक पीएसी लखनऊ से हटाकर अभिसूचना मुख्यालय का पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं 2010 बैच के आईपीएस सतेंद्र कुमार, उन्हें पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी आगरा का पदभार दिया गया है। इन तबादलों के साथ राज्य की पुलिस व्यवस्था में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है।


















































