Home Crime शाहजहांपुर : CM योगी की नीतिओं से प्रभावित होकर शराब माफियाओं ने...

शाहजहांपुर : CM योगी की नीतिओं से प्रभावित होकर शराब माफियाओं ने छोड़े गलत काम, थाने आकर किया सरेंडर

उत्तर प्रदेश की योगी 2.0 सरकार में माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. एक तरफ बाबा का बुलडोजर तो दूसरी तरफ पुलिस एनकाउंटर के खौफ ने अपराधियों का नींद हराम कर दी है. यही वजह है कि अपराधी खुद ही थाने पहुंचकर सरेंडर कर रहे हैं. मामला शाहजहांपुर का है, जहां, 5 शराब माफियाओं ने थाने पहुंच कर सरेंडर कर दिया. ये माफिया हाथों में पोस्टर लेकर थाने पहुंचे और कहा, ‘हम लोग शराब बनाते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की नीतियों से प्रभावित होकर शराब बनाना छोड़ रहे हैं. हम पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने आये हैं.’

शाहजहांपुर पुलिस चला रही अभियान

जानकारी के मुताबिक, शाहजहांपुर पुलिस द्वारा जिले में लगातार मादक पदार्थों और अवैध शराब के विरुद्ध की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से शुक्रवार शाम हाथों में पोस्टर पकड़कर पांच लोगों ने थाना खुटार में थाना प्रभारी धनंजय सिंह के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. जिन शराब माफिया ने आत्मसमर्पण किया है, उनमें से चार हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं.

माफिया के हाथों में जो पोस्टर था उसमें लिखा है कि, ‘मैं कच्ची शराब बनाने और बेचने का कार्य करता हूं, लेकिन मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों से प्रभावित होकर अपने आप शराब बनाने का काम छोड़ रहा हूं, अब कभी शराब नहीं बनाऊंगा, इसीलिए आत्मसमर्पण करने आया हूं.’

इन्होने किया सरेंडर

थाने में आरोपी कश्मीर सिंह, रोशन सिंह, देशराज सिंह, चमन सिंह और गुरमीत ने थाने में शराब कारोबार न करने की शपथ खाई है. इसके बाद थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने सभी शराब विक्रेताओं को चेतावनी देकर भविष्य में अपराध न करने की हिदायत देते हुए छोड़ दिया.

Also Read : अमेठी : फांसी के फंदे से लटका मिला महिला दारोगा का शव, पिता ने लगाए गंभीर आरोप

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

 

Secured By miniOrange