प्रयागराज मर्डर केस को लेकर CM योगी सख्त, कड़ी कर्रवाई का निर्देश

 

यूपी के प्रयागराज में लगातार हत्याओं का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. दरअसल, एक बार फिर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से परिवार के पांच लोगों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सभी लोगों का बेरहमी से कत्ल किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं. इसी के साथ जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को मौके पर पहुंच कर निष्पक्षता के साथ जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज के थरवई के खैवजपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इनमें दंपती के साथ उनकी बेटी बहू और 2 साल की पौत्री शामिल है. सभी को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा गया. हत्यारों ने वारदात को अंजाम देने के बाद घर के एक कमरे में आग लगा दी थी. भोर में लोगों ने घर से धुआं निकलता देखा तो मौके पर पहुंचे. जिसके बाद घटना की जानकारी हुई. मृतकों में राम कुमार यादव (55), उसकी पत्नी कुसुम देवी (52), बेटी मनीषा (25), बहू सविता (27) और पौत्री मीनाक्षी (2) शामिल हैं. जबकि एक अन्य पौत्री साक्षी (5) जिंदा मिली है.

सीएम ने दिए जांच के आदेश

इस मामले में के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं. इसी के साथ जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को मौके पर पहुंच कर निष्पक्षता के साथ जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

उधर, प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या पर बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है. पूर्व सीएम ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या किए जाने की खबर अति-दुःखद, निन्दनीय व चिन्ताजनक. सरकार घटना की तह में जाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करे.’

Also Read: अलीगढ़: मस्जिद जा रहे युवकों ने घर के बाहर बैठकर ‘सीताराम’ जपने वाले बुर्जुग पर थूका, विरोध करने पर बुरी तरह पीटा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )