रेलवे स्टाफ और पुलिस विभाग के बीच के लड़ाई किसी से छिपी नहीं है. खासकर कि बरेली जिले में, जहाँ आये दिन रेल विभाग के कर्मचारियों और पुलिस विभाग के कर्मचारियों की लड़ाई के मामले सामने आते रहते हैं. पर अब जो मामला सामने आया है, वो बेहद ही चौंकाने वाला है. दरअसल, स्टेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे कई टिकट चेकिंग कर्मचारी मिलकर एक सिपाही को घेर कर पीट रहे हैं. सिपाही ने बचने की कोशिश की तो पांच चेकिंग स्टाफ ने दौड़ा-दौड़ाकर उसे पीटा. सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी गई. हालाँकि वीडियो सामने आने के बाद स्टाफ ने अपनी सफाई में कहा है कि सिपाही ने पहले तो टिकट नहीं ली, उसके बाद वो स्टाफ से ही अभद्रता करने लगा.
टिकट चेकिंग स्टॉफ की दबंगई आई सामने
जानकारी के मुताबिक, बरेली में मंगलवार की सुबह टिकट चेकिंग स्टॉफ की दबंगई सामने आई है. यहां गरीब रथ में चढ़ रहे एक सिपाही को टिकट चेकिंग स्टाफ ने पहले नीचे खींच लिया. इसके बाद उसकी जबरदस्त पिटाई की. सिपाही ने भागने की कोशिश की तो पांच चेकिंग स्टाफ ने दौड़ा-दौड़ाकर उसे पीटा. इस दौरान उन्होंने खींचते हुए सिपाही की वर्दी तक फाड़ दी. घटना के बाद से जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस में आक्रोश है. बरेली जंक्शन पर तैनात जीआरपी ने वीडियो को सिविल पुलिस में भी भेजा है.
बरेली जंक्शन पर कई टीटी द्वारा एक पुलिसकर्मी से इस तरह का दुर्व्यवहार कर रहे हैं।
सभी टीटी के खिलाफ क्या कारवाई हुई..?@Uppolice @adgzonebareilly @bareillypolice @upgrp_hq @RailMinIndia @CMOfficeUP pic.twitter.com/19P6oqAS0P— A.K. Yadav (@Amarjeetyadav59) October 27, 2021
रेल विभाग ने दी सफाई
हालाँकि अभी तक ये नहीं पता लगा है कई सिपाही है कौन? घटना का वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद पता चला कि सिपाही बरेली से मुरादाबाद के लिए डेली अप डाउन करता है. वह मुरादाबाद जा रहा था. वहीँ दूसरी तरफ बरेली जंक्शन के सीआईटी भावेश शर्मा का कहना है, उसके पास टिकट नहीं था. जब टिकट बनाने के लिए कहा तो सिपाही अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा. जबरन ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था. सिपाही ने चेकिंग स्टाफ के टीटी का मोबाइल छीनकर जमीन पर फेंक दिया. उनका कहना है कि सिपाही के साथ किसी ने मारपीट नहीं की है.
ALSO READ: उन्नाव: सड़क हादसे में सिपाही की मौत, महिला कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल