रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में साफ़ तौर पर लिखा रहता है कि बिना टिकट यात्रा करना कानूनी अपराध है, बावजूद इसके कई लोग टिकट खरीदना जरूरी नहीं समझते. कुछ ही दिनों पहले बरेली (Bareilly) से आने वाली एक ट्रेन में बिना टिकट (Without Ticket) पुलिसकर्मियों (Policemen) को पकड़ा गया था, अब मंगलवार को एक बार फिर एक साथ 50 पुलिसकर्मी बिना टिकट पकड़े गए. दोनों ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करते हुए 50 पुलिस वालों को टीटीई ने पकड़ा और उनसे 22 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.
वसूला गया 22 हजार का जुर्माना
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को बरेली-भुज जाने वाली 04311 आला हजरत और 02332 हिमगिरी एक्सप्रेस में 50 पुलिसकर्मियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया. टिकट न होने पर जुर्माना देने पर पहले तो सभी ने वर्दी का रौब दिखाया, लेकिन टीटीई द्वारा मुकदमा दर्ज कराए जाने की बात पर सभी ने जुर्माना जमा किया.
बता दें कि बिना टिकट सफर करने वाले इन 50 पुलिसकर्मियों से रेलवे को 22 हजार रुपये राजस्व जुर्माना के रूप में प्राप्त हुआ. मुख्य टिकट निरीक्षक भावेश कुमार शर्मा ने बताया कि बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा.
Also Read: यूपी: बिना टिकट यात्रा कर रहे थे 20 पुलिसकर्मी, TTE ने वसूला 22350 रूपये का जुर्माना
पहले भी सामने आया है ऐसा मामला
गौरतलब है कि इसे पहले भी दिल्ली से राजगीर जाने वाली श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बरेली से लखनऊ के बीच कुल 45 लोगों को बिना टिकट पकड़ा गया था. इन लोगों में 20 पुलिसकर्मी भी शामिल थे. जब पुलिसकर्मियों से जुर्माना भरने की बात कही गयी तो वो बहस करने लगे. पुलिसकर्मियों ने TTE पर वर्दी का रौब दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वाकिये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा है.
Also Read: मुरादाबाद: गोली लगने से सिपाही की मौत, ASP ने जताई आत्महत्या की आशंका
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )