भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी करने वालों पर लगेगा रासुका, संपत्ति होगी जब्त: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मार्च तक 50 हजार और पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी. इसकी प्रक्रिया इसी महीने शुरू होगी. इस भर्ती की 20 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी. बालिकाएं अभी से मेहनत शुरू कर दें तो सरकारी नौकरी हासिल करने का उनका सपना साकार होगा. यूपी के गोरखपुर, बदायूं और लखनऊ में पीएसी की नई महिला बटालियन में भी बेटियों को नियुक्तियां प्रदान की जाएंगी.


तीन दिवसीय (13-15) दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री ने सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित टेराकोटा पॉटरी एवं खाद्य प्रसंस्करण विषयक ‘एक जनपद एक उत्पाद’ समिट में हिस्सा लिया. साथ ही रोजगार मेला का उद्घाटन किया. एक जनपद एक उत्पाद समिट में मुख्यमंत्री ने युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को कड़ी चेतावनी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए यूपी सरकार वचनबद्ध है.


भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी करने वालों पर लगेगा एनएसए, संपत्ति होगी जब्त

भर्ती प्रक्रिया में जो भी व्यक्ति धांधली करेगा, उसके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई होगी। सारी संपत्ति जब्त की जाएगी. अब तक 1.30 लाख युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है. 69 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है. 50 हजार पुलिस कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया पहले से चल रही है. पारदर्शी प्रक्रिया से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता है. हमारा दृष्टिकोण ही उसे छोटा या बड़ा बनाता है. सेवा का भाव हर शख्स के अंदर मौजूद रहना चाहिए. अब जिस काम में भी लगे है, पूरी तन्मयता और ईमानदारी से उसे करे. निश्चित तौर पर ही आप सफलता की बुलंदियों को छू लेंगे.


स्वरोजगार अपना रहे युवा
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा अब उद्यमिता अपना रहे हैं. पढ़ाई के बाद नौकरी के पीछे नहीं भाग रहे हैं. स्वरोजगार अपनाकर दूसरों को नौकरी देने का काम कर रहे हैं. इंजीनियरिंग करने वाले 20 में से 18 युवाओं ने बातचीत के दौरान उनसे स्वरोजगार कर स्वावलंबी बनने के साथ दूसरों को रोजगार देने की इच्छा जताई है. प्रदेश सरकार ओडीओपी योजना के तहत युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध करा रही है. ओडीओपी लाखों युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का माध्यम बनेगा.


Also Read: सपा नेताओं पर शिवपाल यादव ने जताया भरोसा, पार्टी ने दी बड़ी जिम्मेदारी


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )