फर्रुखाबाद : बसपा नेता के पुत्र की कार से 6 लाख कैश बरामद, चुनाव में होना था इस्तेमाल!

उत्तर प्रदेश में आचार संहिता लागू है, जिसका उल्लंघन भी लगातार किया जा रहा है। मामला फर्रुखाबाद का है, जहां एक बसपा नेता के पुत्र की कार से बरामद 6 लाख रूपये पुलिस ने कब्जे में ले लिए है। पुलिस का मानना है कि इस पैसे का चुनाव में दुर्पयोग होने की आशंका थी। फिलहाल जिले की पुलिस छानबीन कर रही है। वहीं बसपा नेता के साथ बेटे की पैरवी करने पहुंचे सदर तहसील के वकीलों ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय बंद कराने की धमकी दी।

चेकिंग के दौरान मिले रुपए

जानकारी के मुताबिक, फर्रुखाबाद जिले में शहर कोतवाली की घुमना चौकी के दारोगा कृष्ण नारायण यादव दोपहर बाद फोर्स के साथ लालगेट पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। शहर की ओर से आई कार को रोककर तलाशी लेने पर कार में रखे बैग में छह लाख रुपये मिले।

जाँच में एक थैले में 12 नोटों की गड्डियां मिली जिसमे 500 व 100 के नोट है। कार में मोहल्ला नेकपुर चौरासी निवासी बसपा नेता महेंद्र कटियार के पुत्र गुरुदीप कटियार बैठे थे। गुरुदीप ने बताया कि वह तहसील में प्लाट का बैनामा करके आ रहे हैं। जमीन की बिक्री से उन्हें रुपये मिले हैं। चौकी प्रभारी उन्हें कार समेत कोतवाली ले गई।

साक्ष्यों के आधार पर होगी रुपए वापसी

खबर मिलते ही बसपा नेता महेंद्र कटियार, तहसील बार एसोसिएशन के सचिव रविनेश यादव, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे अन्य वकीलों के साथ कोतवाली पहुंचे। कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम एके सिंह ने कहा कि गुरुदीप को जांच के लिए रोका गया है। रुपये फिलहाल जमा रहेंगे। साक्ष्य के आधार पर रुपयों की वापसी होगी।

इनपुट – अभिषेक गुप्ता