National Film Awards 2023: आलिया-अल्लू अर्जुन, कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी का जलवा, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

National Film Awards List 2023: देश में 69वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स 2023 की घोषणा हो गई है. इसमें कश्मीर फाइल्स को बेस्ट हिन्दी फीचर फिल्म का अवार्ड मिला है. जबकि पुष्पा फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. आलिया भट्ट और कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है.

साल 2021 में आई देश की तमाम भाषाओं में बनने वाली फिल्मों में से चंद और चुनिंदा फिल्मों और कलाकारों ने 69वें नेशनल अवॉर्ड्स में झंडा गाड़ दिया है. फीचर फिल्म की 31 कैटगरी, नॉन फीचर फिल्म की 24 कैटगरी और बेस्ट राइटिंग की तीन कैटगरी में अवॉर्ड्स का ऐलान किया गया. विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवार्ड मिला. कश्मीर फाइल्स की पल्लवी जोशी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया.

आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है. वहीं मिमी के लिए कृति सेनन को भी बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया. साल 2022 में रिलीज हुई आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट ने बेस्ट फीचर की फिल्म केटेगरी में अवार्ड अपने नाम किया है. वहीं अल्लू अर्जुन को फिल्म पुष्पा के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला. बता दें, आलिया की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ने बेस्ट एडिटिंग का अवार्ड भी जीता है.

बेस्ट गुजराती फिल्म पैन नलिन के निर्देशन में बनी द छेल्लो शो बनी है. इसी फिल्म के लिए भाविन रबारी को बेस्ट चाइल्ड एक्टर का अवार्ड दिया गया है. इसे जुगाड़ मोशन पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है. नॉन फीचर स्पेशल मेंशन कैटगरी में चार फिल्मों को शामिल किया गया है. इनमें अनिरुद्ध जाटकर की बाले बंगारा, श्रीकांत दवे की कारुवराई, स्वेता कुमार दास की द हीलिंग टच और राम कमल मुखर्जी की एक दुआ शामिल है.

 देखिए विजेताओं की पूरी लिस्ट

बेस्ट एक्टर: अल्लू अर्जुन, पुष्पा
बेस्ट एक्ट्रेस: आलिया भट्ट, (गंगूबाई काठियावाड़ी) और कृति सेनन (मिमी)
बेस्ट फीचर फिल्म: रॉकेट्री
बेस्ट डायरेक्टर: निखिल महाजन (गोदावरी)
एटंरटेन करने बेस्ट पॉपुलर फिल्म: RRR
बेस्ट हिंदी फिल्म: सरदार उधम सिंह
बेस्ट कन्नड़ फिल्म: 777 चार्ली
बेस्ट मलयालम फिल्म: होम
बेस्ट गुजराती फिल्म: छैलो शो
बेस्ट तमिल फिल्म: कदैसी विवासयी
बेस्ट तेलुगु फिल्म: उप्पेना
राष्ट्रीय एकता बेस्ट फीचर फिल्म का नरगिस दत्त अवार्ड: द कश्मीर फाइल्स
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: पंकज त्रिपाठी (मिमी)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: पल्लवी जोशी (द कश्मीर फाइल्स)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर: RRR

Also Read: 60 करोड़ में बनी Gadar-2 फिल्म ने कमाए 400 करोड़ रुपए, सनी देओल ने 80 प्रतिशत बढ़ाई फीस

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )