सोशल: दिवाली का त्यौहार बहुत शुभ और दीपों का त्यौहार है, जिसमें हमारे घर माँ लक्ष्मी का आगमन होता है, लक्ष्मी माता की वजह से हमारे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. हर दिवाली पर हम अच्छे ढंग से पूजा करते हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ न कुछ अनजाने में हमसे गलतियां हो ही जाती है, जिसका खामियाजा हमें आगे चलकर भुगतना पड़ता है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप भूलकर भी गलती से न करें. ऐसा करने से लक्ष्मी माता हमसे नाराज हो जाती हैं. चलिए बताते हैं किन सात चीजें आपको भूलकर भी नहीं करनी है.
किसी को खाली हाथ न लौटाएं- दिवाली के अवसर पर यदि कोई भिखारी हमारे घर कुछ मांगने आए तो उसको खाली हाथ कतई न भेजे. उसे कुछ न कुछ जरूर दें.
जागकर बिताएं रात- दिवाली की रात सोना नहीं चाहुिए. रात भर जगकर देवी लक्ष्मी के मंत्रो का विधि-विधान से जाप करना चाहिए. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. ये अचूक उपाय है.
नशा न करें- दिवाली के पूरे दिन किसी भी प्रकार का कोई भी नशा न करें. न तो पूजा के पहले न तो पूजा के बाद.
झगड़ा न करें- वहीं अक्सर कुछ लोग बात-बात पर विवाद करने लगते हैं. लेकिन दीपावली के दिन ऐसा करने से बचें. आरका मन शांत रहेगा.
जुआ ने खेलें- दिवाली के दिन बहुत से लोग जुआ खेलते हैं. देवी मां की कृपा चाहते हैं तो ये काम भूलकर भी न करें.
भेदभाव न करें- वहीं इसी के साथ दिवाली के दिन उपहार देते वक्त परिवार के लोगों के साथ भेदभाव न करें. इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.
Also Read: गर्म पानी का सेवन वजन कम करने के साथ इन बीमारियों में भी है रामबाण, फायदे जानकर रह जायेंगे हैरान
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )