MS Dhoni B’day : महेंद्र सिंह धोनी के ये शानदार रिकॉर्ड साबित करते हैं कि उनके जैसा कोई नहीं…

 

महेंद्र सिंह धोनी……ये एक ऐसा नाम है जिसे ना तो अभी और ना ही कई आने वाली कई सदियों तक किसी पहचान की जरूरत पड़ेगी. 2004 में जब एमएस धोनी का इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी ने अपना पहला मैच खेला तो लोगों को लगा था कि ये नया लड़का ज्यादा चल नहीं पाएगा. पर लोगों के सभी भम्रों तो तोड़ते हुए धोनी ने अपनी एक ऐसी पहचान बना ली कि बच्चा बच्चा अब इन्हें जानता है. लोगों के घरों में धोनी के नाम की मिसाल दी जाती है. आज क्रिकेट जगत के इसी दिग्गज का 41वां जन्मदिन है. इस बार धोनी का बर्थडे सेलिब्रेशन भी खास रहा है. आइये इनके करियर से जुड़ी कुछ ऐसी बातें आज हम आपको बताएंगे कि जिसे पढ़ कर आपको भी ये यकीन हो जाएगा कि धोनी जैसा कोई नहीं.

2004 में किया था डेब्यू 

जानकारी के मुताबिक, महेंद्र सिंह धोनी की गिनती सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बेहतरीन लीडर्स में से एक हैं. वनडे क्रिकेट में धोनी के रिकॉर्ड हैरान करने वाले हैं, बतौर कप्तान भी उन्होंने कई कमाल किए हैं. 2004 में डेब्यू करने वाले एमएस धोनी ऐसा छाए कि अगले डेढ़ दशक तक उनका एकछत्र राज चला और इस डेढ़ दशक में इतना कमाल हुआ कि इतिहास याद रखेगा. जरा आप भी नजर डालें उन आंकड़ों पर, जिनकी वजह से धोनी का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया.

Mahendra Singh Dhoni | Latest & Breaking News on Mahendra Singh Dhoni | Photos, Videos, Breaking Stories and Articles on Mahendra Singh Dhoni

महेंद्र सिंह धोनी के अद्भुत रिकॉर्ड-

-तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान-

2007 टी-20 वर्ल्डकप,  2011 क्रिकेट वर्ल्डकप,  2013 चैम्पियंस ट्रॉफी

चार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान- 2010, 2011, 2018, 2021 (चेन्नई सुपर किंग्स)

MS Dhoni: Gets his timing right one last time - Rediff Cricket

दो चैम्पियंस लीग जीतने वाले कप्तान- 2010, 2014 (चेन्नई सुपर किंग्स)

सिर्फ शुरुआती 38 इनिंग्स के बाद वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बने

2006 से 2015 तक लगातार वनडे रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल रहे

Mahendra Singh Dhoni's last game in yellow? Here's what CSK skipper says

वनडे क्रिकेट का रिकॉर्ड

350 वनडे, 10773 रन, 183* हाईस्कोर

50.57 औसत, 87.56 स्ट्राइक रेट, 12303 बॉल खेलीं

10 शतक, 73 अर्धशतक, 826 चौके, 229 छक्के

कैच लपके 321, स्टम्प 123

List of Records And Milestones Achieved by MS Dhoni

टेस्ट क्रिकेट का रिकॉर्ड

90 मैच, 4876 रन, 224 हाईस्कोर

38.09 औसत, 59.11 स्ट्राइक रेट, 8249 बॉल खेलीं

6 शतक, 33 अर्धशतक, 544 चौके, 78 छक्के

कैच लपके 256, स्टम्प 38

टी-20 का रिकॉर्ड

98 मैच, 1617 रन, 56 हाईस्कोर

37.60 औसत, 126.13 स्ट्राइक रेट, 1282 बॉल खेलीं

2 अर्धशतक, 116 चौके, 52 छक्के• 57 कैच लपके, 34 स्टम्प

MS Dhoni Retirement News: Mahendra Singh Dhoni announces retirement from international cricket

कप्तानी में महारिकॉर्ड

कुल वनडे में कप्तानी- 200, जीत- 110, हार- 74, जीत प्रतिशत- 59.52 फीसदी

कुल टेस्ट में कप्तानी- 60, जीत- 27, हार- 18, जीत प्रतिशत- 45 फीसदी

कुल टी-20 में कप्तानी- 72, जीत- 41, हार- 28, जीत प्रतिशत- 59.28 फीसदी

कुछ अन्य रिकॉर्ड

बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा टेस्ट में कप्तानी- 60 मैच

एक कप्तान के तौर पर टेस्ट में कुल कैच- 60

किसी एक पारी में सबसे ज्यादा शिकार- 6 (वनडे)

बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा वनडे में कप्तानी- 200

किसी विकेटकीपर द्वारा एक पारी में सबसे ज्यादा रन- 183* (वनडे)• किसी एक पारी में सबसे ज्यादा स्टम्प- 3 (वनडे)

एक मैच में सबसे ज्यादा कैच- 5 (टी-20)

MS Dhoni Retires: How India Moved From Under Achievers To World Beaters | BOOM

Also Read : लखनऊ में 7 अगस्त को चलेगा नीरज चोपड़ा खोजो अभियान, जानें क्या है ये कैंपेन ?

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )