मेरे लिए देवता हैं आप’, जानिए गोंडा SP ने 75 साल के बुजुर्ग के साथ ऐसा क्या किया कि भर-भर कर दे रहा दुआएं

कहते हैं कि पिता से बड़ा न्यायधीश कोई नहीं होता लेकिन अपने ही जिगर के टुकड़ों से परेशान पिता जब न्याय के लिये एसपी की चौखट पर पहुंचा तो उसकी आंखें भरी हुई थीं. कुछ ऐसा ही मामला यूपी के गोंडा जिले में सामने आया है, जहाँ चार बेटों द्वारा घर से निकाले जाने पर 75 वर्षीय बुजुर्ग मदद मांगने SP के जनता दरबार में पहुँच गए. उन्होंने हाथ जोड़कर एसपी से न्याय की गुहार लगाईं. बस फिर क्या था, बुजुर्ग के वापस जाने के तुरंत बाद एसपी साहब अपनी टीम के साथ पीड़ित के घर की तरफ चल दिए. घर पहुंचकर एसपी ने चारों बेटों को बुलाकर जब हड़काया तो सभी की सिट्टी पिट्टी गुम हो गयी. जिसके बाद चारों ही पिता को अपने साथ रखने को राजी हो गए. इन सबके बाद बुजुर्ग ने एसपी के सामने हाथ जोड़कर कहा कि देवता हैं आप.


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला गोंडा जिले के धानेपुर कस्बे का है, जहां ठठेरी मोहल्ले के रहने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग हरिप्रसाद के चार बेटे हैं लेकिन पिता के इज्जत करने के बजाय सभी उनका उत्पीड़न करते हैं. समय पर खाना भी नहीं देते. चारों ने उन्हें मारपीट कर घर से भी निकाल दिया. जिससे परेशान होकर आँखों में आंसू लिए बुजुर्ग हरिप्रसाद बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय गए थे.


इस दौरान रिटायर्ड और बुजुर्ग रेल कर्मी ने जनता दर्शन में सुनवाई कर रहे पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा को उन्होने अपना समस्या बताई और उसके निराकरण का मांग की. हरिप्रसाद के सभी बेटे नौकरी करते हैं. 3 बेटे बैंक में नौकरी करते हैं तो एक बेटा बिजली विभाग में कार्यरत है. लेकिन पिता को कोई भी घर मे रखने को तैयार नहीं है. इस दौरान बुजुर्ग की आँखों में भी आंसू आ गए थे. एसपी ने हरिप्रसाद को कार्रवाई का भरोसा दिलाकर वापस घर जाने के लिए कहा.


बेटों को दी सख्त हिदायत

एसपी कार्यालय से लौटकर हरिप्रसाद अपने घर पहुंचे ही थे कि दोपहर बाद एसपी संतोष मिश्रा उनके घर कस्बा धानेपुर पहुंच गए. एसपी को घर आया देख हरिप्रसाद के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा. एसपी ने बुजुर्ग के चारों बेटों को बुलाया और कहा क़ि पिता की सेवा करोगे या जेल जाओगे. एसपी ने उन्हें हरिप्रसाद के रहने व खाने पीने की उचित व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया. साथ ही यह भी हिदायत दी कि यदि भविष्य में बुजुर्ग की उत्पीड़न किया गया तो फिर विधिक कार्रवाई की जायेगी. एसपी का ये रूप देखकर वहां मौजूद लोग भी उनकी काफी सराहना करने लगे. इन सबके बाद बुजुर्ग ने एसपी के सामने हाथ जोड़कर कहा कि देवता हैं आप.


Also Read: UP में तेज हुआ योगी का ‘ऑपरेशन क्लीन’, आजमगढ़ में 24 घंटे में हुईं 3 मुठभेड़, 25-25 हजार के ईनामी गिरफ्तार


Also Read: यूपी: ‘ADG L&O इधर-उधर बहुत कर रहा है, इसे किसी और ब्रांच में भेजो’, IPS के मैसेज से विभाग में मचा हड़कंप


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )