उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 जून से 3 जुलाई के बीच अध्यक्ष पद के चुनाव कराने की अधिसूचना जारी कर दी है। चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग जारी करेगा। जिससे कुछ ही दिन पहले यूपी सरकार ने प्रदेश भर में आईपीएस अफसरों का तबादला भी किया है। इस लिस्ट में छह जिलों के कप्तानों समेत नौ आईपीएस के नाम शामिल हैं। बड़ी बात ये है कि उन तीन कप्तान भी इस लिस्ट में शामिल हैं जो जिलों में तैनाती नहीं चाहते।
लिस्ट में शामिल हैं 9 आईपीएस
जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद के एएसएसपी प्रभाकर चौधरी मेरठ के नए पुलिस कप्तान होंगे। उनके स्थान पर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे पवन कुमार को मुरादाबाद का एसएसपी बनाया गया है। मेरठ के एसएसपी अजय साहनी को जौनपुर का एसपी बनाया गया है। जिले से बाहर तैनाती की मांग करने वाले जौनपुर के एसपी राज करन नय्यर को डीजीपी मुख्यालय से अटैच किया गया है।
इनका नाम भी शामिल
इसके साथ ही अमरोहा की एसपी सुनीति को डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। उन्होंने भी अपने तबादले के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से अनुरोध किया था। सुनीति के स्थान पर आगरा में 15वीं पीएसी में सेनानायक पूनम को अमरोहा का एसपी बनाया गया है। जिले से हटने की ख्वाहिश रखने वाले एक और अफसर बांदा के एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा की भी मुराद पूरी हो गई है। उन्हें रेलवे प्रयागराज की जिम्मेदारी दी गई है। सिद्धार्थ के स्थान पर कौशांबी के एसपी अभिनंदन को भेजा गया है। रुल्स एंड मैन्युअल के एसपी राधे श्याम को कौशांबी का नया एसपी बनाया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )


















































