UP: प्रदेश भर में 9 IPS अफसरों का तबादला, बदले गए इन जिलों के कप्तान

यूपी में योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। दरअसल, प्रदेश भर में पांच जिलों के कप्तान समेत नौ अफसरों का तबादला कर दिया गया है। जिन पांच जिलों के एसएसपी/एसपी समेत नौ आइपीएस का तबादला कर दिया उनमें फीरोजाबाद, मैनपुरी, महोबा, हरदोई व झांसी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि सरकार अब अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियों में जुट गई है और इसलिए अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है।


इनको मिला तबादला

जानकारी के मुताबिक, शिव हरि मीणा को एसएसपी झांसी बनाया गया है। शिव हरि अभी तक प्रतीक्षारत थे। वहीं अशोक कुमार राय को एसपी मैनपुरी बनाया गया है। वह सेनानायक पीएसी वाहिनी सोनभद्र में तैनात थे।अशोक कुमार सेनानायक 9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद में तैनात थे, उन्हें यहां से हटाकर प्राइम पोस्टिंग के साथ एसपी फिरोजाबाद बनाया गया है।


इसके साथ ही अजय कुमार को फिरोजाबाद एसपी की पोस्ट से एसपी हरदोई बनाया गया है। सुधा सिंह चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज थीं, उन्हें यहां से हटाकर एसपी महोबा बनाया गया है। अनुराग वत्स को एसपी हरदोई से पीएसी मुरादाबाद भेजा गया है। इसके अलावा रोहन पी कनय को एसएसपी झांसी से एसपी लॉजिस्टिक बनाया गया है।


पुलिस कमिश्नरेट में हुआ बदलाव

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात आईपीएस निखिल पाठक को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में ही अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है। वहीं, गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर कार्यरत आईपीएस श्रद्धा नरेंद्र पांडे को गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में ही अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है। बताया जाता है कि कानपुर में तैनात आईपीएस निखिल पाठक ने बिकरु कांड की जांच में काफी मेहनत की थी। वहीं, श्रद्धा नरेंद्र पांडे ने एमटेक किया हुआ है।


Also read: लखनऊ: इंस्पेक्टर की जिला पंचायत सदस्य को धमकी, कहा- चुनाव जीतकर तोप खान नहीं हो गए, तेरे जैसे 572 आए और चले गए, टांगे फाड़ दूंगा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )