उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस दम तोड़ रहा है. कोरोना (Corona in UP) के नए मिलने वाले मामलों की संख्या लगातार तेजी से घट रही है. सोमवार को राज्य में 10 हजार से भी कम नए कोरोना केस मिले हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 9391 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. वहीं, 24 घंटों के दौरान राज्य में 285 कोरोना मरीजों की मौत हुई.
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि यूपी में 24 घंटे के अंदर 9,391 नए मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार की टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट नीति के चलते कोरोना के केसों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में टीम-9 की कोविड प्रबंधन समीक्षा बैठक में यह आंकड़े प्रस्तुत किये गये जिसके अनुसार एक ओर जहां हर दिन ढाई से तीन लाख टेस्ट किए जा रहे हैं. वहीं नए कोविड केस में लगातार कमी आ रही है, साथ ही स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
बीते 30 अप्रैल को प्रदेश में तीन लाख 10 हजार एक्टिव कोविड केस थे, यह कोविड काल में अब तक का पीक था. इसके सापेक्ष महज एक पखवारे में एक्टिव कोविड केस में 52 फीसदी तक कमी आ गई है. वर्तमान में 1.49 लाख एक्टिव केस हैं जबकि 14 लाख 62 हजार प्रदेशवासी कोविड से लड़ाई में जीत प्राप्त कर ली है.
सीएम योगी ने बैठक में कहा कि ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के संतोषप्रद परिणाम मिल रहे हैं. बीते 24 घंटे में 02 लाख 55 हजार टेस्ट हुए, जबकि 9391 नए केस की पुष्टि हुई है. इसी अवधि में 23,045 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. प्रदेश में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर अब 89.8 प्रतिशत हो गई है. प्रदेश में अब तक चार करोड़ 49 लाख से अधिक टेस्टिंग हुई है. 97 हजार से अधिक राजस्व गांवों में पांच मई से टेस्टिंग का महाभियान चल रहा है. उन्होने कहा कि विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर का अनुमान किया है जिसके चलते प्रदेश को पूरी तरह तैयार रहना चाहिए. सभी मेडिकल कॉलेजों में 100-100 बेड का पीडियाट्रिक आईसीयू वार्ड तैयार किया जाए.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )