यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनावों (UP Block Pramukh Chunav) में हुई हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान सपा अध्यक्ष ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव में नंगा नाच किया गया है। पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे नंगा नाच किया गया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने लोकतंत्र की धज्जियां उडाकर चुनाव जीता है। चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने पुलिस और प्रशासन का सहारा लिया।
अखिलेश यादव ने कहा कि पंचायत चुनाव में इससे पहले किसी भी सरकार ने ऐसी गुंडागर्दी नहीं की। प्रशासन विपक्ष से पर्चा छीनने नें लगा रहा। महिलाओं के कपडे फाड़ दिए गए। लोगों को खिलाफ झूठे मुकदमें दर्ज किए गए, जनता इन सबकों जवाब देगी। बीजेपी सरकार को जनादेश और लोकतंत्र में मिले बहुमत की कोई परवाह नहीं है।
उन्होंने कहा कि जानबूझकर और प्लानिंग करके जो चुनाव कराए गए उसके परिणाम हमारे सामने हैं। लोकतंत्र में ऐसा नंगा नाच किसी सरकार ने नहीं किया होगा जैसा भारतीय जनता पार्टी ने किया है। इतनी गुंडागर्दी जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता है। चुनाव में अगर कोई पर्चा लेकर गया है तो प्रशासन ने पूरा इंतजाम किया है कि कैसे उसका पर्चा छीना जाएगा।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि जब से पंचायत चुनाव देखे हैं, ये एहसास हुआ है कि बीजेपी से बड़ी गुंडागर्दी कोई नहीं कर सकता है। अगर पुलिस पिट रही हो, पत्रकार पिट रहे हो, पुलिस खुद को बचा नहीं पा रही हो, तो फिर कहने को बचता ही क्या है। लखीमपुर में जो बहनों के साथ हुआ उसकी रिकॉर्डिंग है, दोनों बहनें मुझसे आकर मिली। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अभी जंगल राज है, जनता जल्द ही इनको उखाड़ फेंकेगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )