कोरोना टेस्टिंग में UP ने पकड़ी रफ्तार, एक दिन में रिकॉर्ड 13,236 नमूनों की जांच

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार कोरोना से जंग में विभिन्न मोर्चों पर लड़ाई लड़ रही है. सरकार अधिक से अधिक टेस्टिंग पर पर जोर दे रही है. इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को एक दिन में रिकॉर्ड 13,236 सैंपल्स की कोरोना जांच की है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के अभी-भी 4320 एक्टिव केस हैं.


सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने बताया कि सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 की जांच की क्षमता बढ़ाने के लिए सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों को जल्द ट्रू-नेट मशीन उपलब्ध करायी जाये. टेस्टिंग के परिणाम जल्द मिल सकें इसके लिए सैम्पल डिस्ट्रिब्यूशन की व्यवस्था की जाये. साथ ही शहरी क्षेत्रों में सर्विलांस टीम की क्षमता बढ़ाते हुए नियमित मॉनिटरिंग हो.


टीम-11 की बैठक में सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि ईएसआई हॉस्पिटल के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक कर अस्पताल में रेफर करने के लिए रेफरल प्रोटोकॉल निर्धारित कर लिया जाये, जिससे मरीज को हॉस्पिटल एडमिशन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि मॉल्स, रेस्टोरेंट, मण्डियों के मालिकों की मदद लेकर लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक किया जाए. उन्होंने बताया कि एसिम्टोमेटिक मरीजों से बचाव के लिए मास्क का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है.


Also Read: योगी सरकार ने कर ली तैयारी, 15 जून से 32 लाख प्रवासी श्रमिकों को मिलने लगेगा रोजगार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )