अभी तक आपने ऐसी ख़बरें सुनी होंगी, जिसमे किसी को धमकी भरे मैसेज मिल रहे हों, लेकिन फर्रुखाबाद में तो यूपी पुलिस के सिपाही को ही कोई धमका रहा है। दरअसल, सिपाही ने शिकायत में कहा है कि उसके वाट्सएप नंबर और सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं। परिवार की सुरक्षा को लेकर वह डरा हुआ है। सिपाही ने मामले को लेकर फतेहगढ़ कोतवाली में तहरीर भी दी है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, फर्रुखाबाद पुलिस लाइन की कोरोना सेल में तैनात सिपाही रिंकू सिंह ने फतेहगढ़ कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। इस शिकायत में सिपाही ने ये कहा है कि उसके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर अश्लील फोटो भेजे जा रहे हैं। जब उसने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अब फेसबुक पर सिपाही को धमकियां दी जा रही है।
Also read: लखनऊ: भूत बनकर TikTok बनाना युवकों को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
दर्ज कराई शिकायत
बड़ी बात यह है कि धमकी देने वाला सिपाही के परिवार वालों को भी जानता है। जिसके चलते सिपाही अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर काफी डरा हुआ है। इसी के चलते सिपाही रिंकू ने फतेहगढ़ कोतवाली में शिकायत करके मदद की मनाग की है। शिकायत के आधार पर कोतवाल ने मामले पर जांच बैठाई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )