पानीपत’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़, वीडियो में दिखा मराठा समाज के शूरवीरों का जोश

बॉलीवुड: इंडस्ट्री में ऐतिहासिक मुद्दों पर ज्यादा फिल्में बन रहीं हैं. इसी कड़ी के बीच अर्जुन कपूर, कृति सेनन और संजय दत्त की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पानीपत’ का जबरदस्त ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज़ हो चूका है. इस फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर इसमें पानीपत की जबरदस्त लड़ाई को प्रदर्शित कर रहे हैं. यह फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. फिल्म बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं.


इस फिल्म में संजय दत्त नेगेटिव किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में संजय दत्त ‘अहमद शाह अब्दाली’, अर्जुन कपूर ‘सदाशिव राव भाऊ’, कृति सेनन ‘पार्वती बाई’, मोहनीश बहल ‘नाना साहेब- बालाजी बाजी राव’, जीनत अमान ‘सकीना बेगम’ और पद्मिनी कोल्हापुरे ‘गोपिका बाई’ किरदार में नजर आ रही हैं. ट्रेलर काफी दमदार है जिसे देखकर हम यह कह सकते हैं कि इस फिल्म को बनाने में आशुतोष गोवारिकर ने बहुत मेहनत की है. साथ ही सभी किरदारों का अभिनय भी दिल जीत रहा था.



Image result for panipat trailer

Image result for panipat trailer

एक्टर अर्जुन कपूर पहली बार एक योद्धा की भूमिका में नजर आ रहे हैं, इसलिए फिल्म में डायलॉग बोलते वक्त उनमें वह कॉन्फीडेंट नजर नहीं आता जो वाकई में होना चाहिए. चूंकि ट्रेलर फिल्म का एक बहुत ही छोटा सा हिस्सा होता है, इसलिए हम अर्जुन की अभिनय को इसके सहारे नहीं तोल सकते. वहीं, बात करें फिल्म के विलेन की तो ऐसा लग रहा है कि संजय दत्त इस बार कहर ढाहने वाले हैं, क्योंकि ट्रेलर में उनकी दमदार आवाज और शानदार अभिनय की झलकियां यह बता रही है कि बाबा इस बार फुल फॉर्म में नजर आने वाले हैं.



Also Read:
मॉल में झाड़ू लगाती दिखीं जसलीन मथारू, आखिर क्या है इस Video Viral का सच


आपको बता दें, इससे पहले इस साल रिलीज हुई संजय दत्त की दो फिल्में ‘कलंक’ और ‘प्रस्थानम’ बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई. अब संजय दत्त का फिल्म ‘पानीपत’ में अहमद शाह अब्दाली का अवतार देखकर ऐसा लग रहा है कि इस साल के जाते-जाते वह अपनी पहचान भी छोड़ जाएंगे. कहीं न कहीं से फिल्म में संजय का रूप आपको फिल्म ‘पद्मावत’ के ‘खिलजी’ की याद दिला सकता है, क्योंकि संजय दत्त का गेटअप थोड़ा-थोड़ा ‘पद्मावत’ के ‘खिलजी’ से मिलता जुलता नजर आता है.


Also Read: फिल्म ‘पानीपत’ का फर्स्ट लुक रिलीज़, संजय दत्त के वॉरिअर लुक की हो रही जमकर तारीफ़


Also Read:मैच के दौरान मॉडल्स ने उतारी टी-शर्ट, फिर हुआ कुछ यूँ कि हैरान रह गए सब


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )