आज बैंक बंद होने के कारण ग्राहकों को झेलनी पड़ सकती हैं परेशानी

बिज़नेस: आज 1 अप्रैल से नया वित्तिय वर्ष शुरू हो गया है और 31 मार्च को 2018-19 वित्त वर्ष समाप्त हो गया. इसलिए आज देश भर के सभी बैंक बंद रहेगें. हालांकि, बैंक कर्मचारियों की छुट्टियां नहीं होंगी, लेकिन क्लोजिंग डे के कारण ग्राहकों का कोई काम नहीं होगा.


सिर्फ बैंक कर्मचारी ही अपना काम कर सकेंगे. इसलिए जो ग्राहक सोमवार को अपने बैंक का कार्य निपटाना चाहते थे, उनको आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.


पैन-आधार लिंक करने की अवधी बढ़ी


पैन-कार्ड लिंक कराने की समय-सीमा 6 महीने तक के लिए बढ़ा दी गई है. पहले पैन और आधार लिंक कराने की समय सीमा 31 मार्च को थी.


Also Read: अगर आप भी नहीं जानते ये नियम तो बंद हो सकता है आपका भी PAN कार्ड


रेपो रेट कटौती पर 4 अप्रैल को हो सकता है फैसला


4 अप्रैल से शुरू होने वाले मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में रिजर्व बैंक रेपो रेट की कटौती पर फैसला कर सकता है. मालूम हो कि आरबीआई ने फरवरी में हुई MPC बैठक में रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की थी.


Also Read: PF विभाग की इस सुविधा से मिलेगी बड़ी राहत, अब आसानी से ट्रांसफर होगा फंड


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )