पाक में जिया उल हक ने कट्टरता बढ़ाई, भारत में वही काम मोदी सरकार कर रही: दिग्विजय

भोपाल: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग तेज हो गयी है. राहुल गांधी, शशि थरूर के बाद अब मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. दिग्विजय ने कहा कि “देश में जिस तरह से सरकार धार्मिक कट्टरता को शह दे रही है, वो बेहद खतरनाक है. दिग्विजय ने कहा कि जिस तरह पाकिस्तान में जिया उल हक ने धार्मिक कट्टरता को बढ़ावा दिया और वहां आतंकवाद ने जन्म लिया। उसी तरह भारत में भी सत्‍तारूढ़ दल कथित हिंदुत्‍व को बढ़ावा दे रहा है जो उसी तरह से खतरनाक ट्रेंड है”.

 

दिग्विजय सिंह यहीं नहीं रुके  उन्होंने आगे  कहा कि अतिवाद से ही आतंकवाद का जन्म होता है.  पाकिस्तान में जब जिया-उल-हक ने धार्मिक अतिवाद को बढ़ावा दिया तो वहां आतंकवाद बढा. ऐसा ही अब भारत में भी होता दिख रहा है. सरकार कथित हिंदुत्व के नाम पर धार्मिक उन्माद को बढ़ावा दे रही है, जो खतरनाक चलन है.

 

इससे पहले गुरुवार को ही इंदौर में दिग्विजय ने कहा था कि मैंने हिंदू आतंकवाद कभी नहीं कहा लेकिन ‘संघी आतंकवाद’ कहा है. क्योंकि आतंकवादी जब पकड़े जाते हैं तो अक्सर संघ के ही निकलते हैं. सभी संघी आतंकवादी होते हैं, मैं ऐसा भी नहीं कह रहा हूं. बता दें कि इस तरह के शब्दों को लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस को घेरती रही है.

बुधवार को कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा था कि अगर 2019 के चुनाव में भाजपा फिर से जीतती है और उसकी सरकार आती है तो भारत ‘हिंदू पाकिस्तान’ बन जाएगा. इस बयान को लेकर भी भाजपा ने जमकर कांग्रेस और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाना बनाया है. भाजपा नेताओं का कहना है कि कांग्रेस हिन्दू विरोधी पार्टी है, इसीलिए इस तरह के बयान उसके नेता देते हैं. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेस करके कांग्रेस को जमकर घेरा.