राजस्थान के पोखरण से गिरफ्तार हुआ ISI का जासूस हबीबुर रहमान, पाकिस्तान भेज रहा था भारतीय सेना से जुड़ी जानकारियां

राजस्थान (Rajasthan) के पोखरण (Pokhran) से भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों पर जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी हबीबुर रहमान (Habibur Rahman) के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट (शासकीय गोपनिता अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी के पास से सेना के महत्वपूर्ण नक्शे और डॉक्यूमेंट्स बरामद किए गये हैं।


दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजस्थान के बीकानेर निवासी हबीबुर रहमान के रूप में हुई है। हबीबुर रहमान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता था और उसने देश का दौरा भी किया था। अब गिरफ्तार आरोपी रहमान से और पूछताछ की जा रही है। क्राइम ब्रांच ने रहमान के कब्जे से सेना के इलाकों के सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स और नक्शे बरामद किए हैं।


Also read: लखनऊ: अलकायदा आतंकियों का साथी शकील गिरफ्तार, विरोध में वर्ग विशेष ने मीडियाकर्मियों पर बोला हमला, बंधक बनाने का प्रयास


आरोपी हबीबुर रहमान का कहना है कि आगरा में तैनात सेने के एक जवान परमजीत कौर ने उसे ये डॉक्यूमेंट्स दिए थे। परमजीत कौर से अब अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं और जल्द ही उन्हें आगे की जांच के लिए दिल्ली पुलिस को सौंप दिया जाएगा। गिरफ्तार आरोपी रहमान को इन डॉक्यूमेंट्स को कमल नाम के शख्स को सौंपना था।


बताया जा रहा है कि हबीबुर के पास सेना के एरिया में सब्जी की सप्लाई करता था। उसके पास सब्जी की सप्लाई करने का ठेका था। क्राइम ब्रांच ने कहा है कि अभी भी आरोपी से पूछताछ की जा रही है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )