भ्रष्टाचार मामला : नवाज़ शरीफ़ और उनकी बेटी मरियम को एयरपोर्ट से किया गया गिरफ्तार

 

करप्शन के केस में दोषी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और मरियम को लाहौर के अल्लामा इकबाल इंटरनैशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर शुक्रवार देर रात रावलपिंडी लाया गया। एयरवेज की फ्लाइट संख्या ईवाई 243 अपने तय समय से करीब 3 घंटा देरी के साथ 9.15 बजे लाहौर के अल्लामा इकबाल एयरपोर्ट पर उतरी जिसके बाद उन्हें तत्काल ही फेडरल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एफआईए) और भ्रष्टाचार निरोधी एजेंसी राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो के अधिकारियों ने फोर्स के साथ जहाज को घेर लिया और नवाज व मरियम को छोड़कर अंदर बैठे सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया गया। इसके बाद करीब दर्जन भर सुरक्षाकर्मियों ने जहाज के अंदर से ही नवाज व मरियम को हिरासत में लिया। एयरपोर्ट के एक अधिकारी के अनुसार, दोनों ने बिना किसी विरोध के खुद को गिरफ्तार होने दिया।

 

 

पुलिस की गाड़ी में बैठने से किया मना –

हालांकि शरीफ ने एयरपोर्ट लाउंज में खड़ी पुलिस की गाड़ी में बैठने से इनकार किया। तीन सदस्यीय एफआईए टीम ने दोनों के पासपोर्ट अपने कब्जे में लेकर सील कर दिए और इसके बाद उन्हें हज लाउंज में शरीफ की मां बेगम शमीम अख्तर से मिलने की इजाजत दी गई।

 

 

अभी और बढ़ सकती हैं मुश्किलें –

नवाज शरीफ परिवार की मुश्किलें अभी और बढ़ सकती हैं। अभी उन पर अल-अजीजिया स्टील मिल्स और फ्लैगशिप इन्वेस्टमेंट के मामले में मनी लांड्रिंग, टैक्स चोरी और संपत्ति छिपाने के दो मामले चल रहे हैं, जिनमें उन्हें सजा मिलना तय माना जा रहा है।

 

 

मरियम ने ट्वीट कर कहा अलविदा-

मरियम नवाज ने लंदन से निकलने से पहले बच्चों को अलविदा कहते समय एक तस्वीर ट्वीट की और लिखा कि मैंने बच्चों से कहा है कि वो जुल्म के सामने डटे रहें लेकिन बच्चे तो बच्चे हैं। बड़ों के लिए भी अलविदा कहना मुश्किल होता है।

 

नवाज ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस करके पाकिस्तान लौटने की बात कही थी। उन्होंने अपनी सजा के पीछे राजनीतिक वजहों को जिम्मेदार बताया था। उन्होंने कहा कि अपनी आंखों के सामने मुझे जेल की सलाखें दिख रही हैं, फिर भी मैं पाकिस्तान लौट रहा हूं।