SIT जांच पर भड़के आजम खान, पूछा- क्या सपा का मैं इकलौता बेईमान नेता?

रामपुर: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री आजम खान भ्रष्टाचार के कई मामलों में घिरते नजर आ रहे हैं. आजम के खिलाफ एक के बाद एक SIT जांच के आदेश दिए जा रहे हैं. अपने खिलाफ लगातार SIT जांच के आदेश पर पूछे गए एक सवाल पर आजम भड़क उठे उन्होंने कहा कि “पूरी सपा सरकार में मेरे अलावा कोई और बेईमान नहीं था. मैं कुछ भी करता हूं तो मेरे खिलाफ जांच बिठा दिया जाता है. जान बूझकर मेरी ऐसी दुर्दशा की जा रही है’.

 

बीजेपी हमेशा सपा सरकार को कोसती रही
आजम खान ने अपने ऊपर बिठाई SIT गयी जांच के लिए बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठाहराया, आजम खान ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि “4 साल तक प्रधानमंत्री मोदी सपा को करप्शन की सरकार कहते रहे. पिछले डेढ़ सालों से सीएम योगी भी वहीं बात कह रहे हैं. लेकिन, पकड़ में सिर्फ मैं आया हूं. वैसे ये अच्छी बात भी है कि पूरी सपा सरकार में मेरे अलावा कोई और बेईमान नहीं था”.

मैं अकेला बेईमान पकड़ा गया, मेरे अलावा और कोई बेईमान नहीं हैं. जिसके लिए मेरी इतनी दुर्दशा की जा रही है. मैं अगर टेढ़ा सोता हूं तो उस पर भी SIT की जांच हो जाती है.

 

जौहर यूनिवर्सिटी मामले में भी SIT जांच के आदेश
जानकारी के लिए आपको बता दें कि जल निगम भर्ती घोटाले के बाद रामपुर स्थित आजम खान के जौहर शोध संस्थान और ट्रस्ट मामले में भी SIT जांच के आदेश दिए गए हैं. योगी सरकार ने रामपुर के जौहर शोध संस्थान और ट्रस्ट में हुई गड़बड़ियों की शिकायत की जांच एसआईटी को सौंप दी है. आजम पर आरोप है कि इन्होंने सरकारी खर्च और वक्फ की जमीन पर बने शोध संस्थान को गलत तरीके से 99 साल के लिए ट्रस्ट को लीज पर दे दिया गया.