गुरुवार को भारतीय टीम (Indian Team) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में बांग्लादेश (Bangladesh) को दूसरे टी20 मैच में हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. रोहित शर्मा के ये मैच काफी अहम और यादगार भी रहा. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के टीम में न मौजूद होने पर बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में टीम की कमान संभाल रहे रोहित का यह 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच था, जिसमें उन्होंने 85 रन की शानदार पारी खेली. लेकिन, रोहित के इस मैच के कारण बीसीसीआई (BCCI) के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) बड़ी गलती कर बैठे, जिससे वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए.
Also Read: Video: पाक क्रिकेटर शोएब अख्तर का अजीबोगरीब बयान, रोहित शर्मा को बताया ढीला खिलाड़ी
दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने रोहित शर्मा को 100वें मैच के लिए सोशल मीडिया पर बधाई दी. उन्होंने लिखा कि ‘रोहित शर्मा के टी20 में 100 मैच… यह भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ी संपत्ति है रोहित, बधाई’. लेकिन उन्होंंने रोहित के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को टैग करने की जगह उनके फैन क्लब को टैग कर दिया. जिसके बाद उनके फैंस ही उन्हें टैगिंग सिखाने लगे.

गांगुली के एक फैन लिखा कि दादा आपकों रोहित के आधिकारिक खाते का उल्लेख करना चाहिए. हालांकि, इस फैन ने बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष का शुक्रिया भी अदा किया. वहीं, एक और फैन ने लिखा ‘ट्विटर का सबसे मासूम आदमी’. एक ने लिखा कि ‘उसके फैन क्लब को टैग करने का क्या मतलब है’.



बता दें पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित ओवर में 153 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने 26 गेंद पहले ही 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य कर लिया. रोहित शर्मा ने 43 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्के लगाकर 85 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं, शिखर धवन ने 27 गेंदों पर 31 रन बनाए. दोनों सलामी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद केएल राहुल ने 11 गेंदों पर 8 और श्रेयस अय्यर ने 13 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 10 अक्टूबर को नागपुर में खेला जाएगा और दोनों ही टीमों के लिए यह निर्णायक मुकाबला हाेगा.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )