इंदौर: जोर-जबरदस्ती में नाकाम इलियास ने काट डाली लड़की के पैर की उंगलियां और एड़ियां, गंभीर हालत में अस्पताल लेकर भागे परिजन

मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) जनपद के सांवेर गांव में एक युवती पर सिरफिरे पूर्व प्रेमी (Ex Lover) ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने पहले लड़की के साथ जोर-जबरदस्ती की, लेकिन इसमें नाकाम होने के बाद उसने दोस्तों के साथ मिलकर लड़की पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। आरोपियों ने युवती के पैरों की उंगली और एड़ियों को काट दिया। इस दौरान पीड़िता के चीखने-चिल्लाने पर आरोपी अपने दोस्तों के साथ वहां से फरार हो गया। आरोपी की पहचान राजा उर्फ इलियास (Iliyas) के रूप में की गई है।


पीड़िता को परिजनों ने घायल हालत में सांवेर सीएचसी लेकर गए, जहां से उसे एमवाय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद पीड़िता के परिजनों ने सांवेर पुलिस से मामले की शिकायत की थी, लेकिन समय पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। करीब 36 घंटे बीत जाने के बाद जब मामला इंदौर के आईजी हरिनारायण मिश्रा चारी के संज्ञान में आया तो उनके निर्देश पर पुलिस एक्टिव हुई।


Also Read: अमेठी: पानी भरने गई किशोरी को रफी मोहम्मद ने किया किडनैप, फिर 5 दिन तक लूटता रहा आबरू


आईजी ने महिलाओं से जुड़े सभी मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई करने का पुलिस को निर्देश दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में हत्या की कोशिश की जगह आरोपी के खिलाफ सामान्य धाराओं के तहत घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज किया है।


पीड़िता की पिछले साल हुई थी आरोपी से दोस्ती


पीड़ित युवती के परिजनों के अनुसार, राजा उर्फ इलियास से लड़की की पिछले साल दोस्ती हुई थी। कुछ समय तक दोनों साथ रहे, लेकिन इस बीच उनमें किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया। इसके बाद लड़की ने उससे अपने रिश्ते को तोड़ने की कोशिश की, जिसकी वजह से इलियास नाराज हो गया।


Also Read: आजमगढ़ में 17 साल की हिंदू लड़की गायब, पिता बोले- मोहम्मद लुकमान ने किया था बेटी को फोन, टीम बनाकर खोजने में जुटी पुलिस


उन्होंने बताया कि 2 दिन पहले आरोपी इलियास उनके घर आया था। इस दौरान उसने पीड़िता के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। लड़की ने इसका विरोध किया तो हमला कर उसके पैरों की उंगलियां और एड़ियों को काट दिया। यही नहीं, आरोपी इस घटना के 15 दिन पहले भी पीड़िता के घर आया था। उस दौरान भी उसने पीड़िता के साथ जोर-जबरदस्ती की थी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )