बॉलीवुड: टेलीविज़न इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और वरुण बडोला का अपकमिंग सीरियल मेरे डैड की दुल्हन जल्द ही छोटे पर्दे पर आना वाला है.अगले हफ्ते शुरू होने वाला ये शो शुरू होने से पहले ही विवादों में घिर गया है. शो के प्रोडयूसर्स के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में केस दर्ज किया गया है.
ख़बरों के मुताबिक बॉलीवुड एक्ट्रेस और पंजाबी फिल्मों की प्रोड्यूसर प्रीती सप्रू ने सीरियल के प्रोड्यूसर्स टोनी और दीया सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी फिल्म ‘तेरी मेरी गल बन गई ‘ पिता और बेटी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है. सीरियल में बेटी अपने पिता की दूसरी शादी करवाती है.
प्रीति के वकील अभिजीत देसाई ने कहा कि मेरे क्लाइंट ने 2017 में फिल्म की स्किप्ट इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोडयूसर्स एसोसिएशन और द स्कीनराइटर्स के साथ रजिस्टर करवाया है. केस दर्ज करने से पहले जब हमने IMPPA के सामने यह मुद्दा उठाया गया तो के निर्माता किसी भी क्लैरिफिकेशन के लिए नहीं आए. इसलिए कोर्ट में कॉपीराइड उल्लंघन के लिए गए. वहीं उन्हंने कहा कि शो के रिलीज से पहले हम कुछ अच्छी खबर की उम्मीद करते हैं.
Also Read:रजनीकांत की फिल्म ‘दरबार’ का मोशन पोस्टर रिलीज़, सोशल मीडिया पर छाया थलाइवा का जलवा
बताते चलें कि मेरे डैड की दुल्हन पिता-बेटी के रिश्ते पर आधारित है. इसमें श्वेता तिवारी गुनीत सिक्का के रोल में वरुण बडोला अंबर शर्मा के रोल में और अंजली ततरारी निया शर्मा के रोल में नजर आएंगी. वहीं इस शो से श्वेता तिवारी टीवी पर इस शो से काफी लंबे वक्त के बाद वापसी कर रहीं हैं.
Also Read:टीवी सीरियल ‘नागिन-4’ से लीक हुआ निया शर्मा का क़ातिलाना लुक, फोटो हो रही जमकर वायरल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )