आज दी गयी, रीता भादुड़ी को अंतिम विदाई

 

फिल्म और टीवी जगत की फेमस कलाकार रीता भादुड़ी का कल 17 जुलाई 2018 को निधन हो गया। वह 62 साल की थीं। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए टीवी जगत से जुड़े कई कलाकार वहां पहुंचे। अंधेरी में उनका अंतिम संस्कार किया गया। टीवी स्टार सतीश शाह भी पहुंचे उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए। टीवी और फिल्म जगत के फेमस स्टार शिशिर शर्मा भी पहुंचे उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए। इन्होंने ही फेसबुक पोस्ट के जरिए रीता भादुड़ी के निधन की जानकारी फैन्स को दी थी। रीता भादुड़ी के परिवार वाले और फ्रेंड्स पहुंचे उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए। अपनों ने दिया उन्हें कंधा। रीता भादुड़ी पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं, उन्हें किडनी से जुड़ी दिक्कत थी और वह डायलसिस पर थीं। हर कोई याद कर रहा था उनके साथ बिताए गए खुशहाल पलों को। हर कोई याद कर रहा था उनके साथ बिताए गए खुशहाल पलों को।

 

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )