मुजफ्फरनगर: पुलिसकर्मियों को ‘मॉर्डन फैसिलिटीज’ देने में जुटे SSP अभिषेक यादव, कैफे, जिम, बैरक, आदर्श थाना के बाद दी अब ‘लग्जरी लाइब्रेरी’, मिलेंगी ये सुविधाएं

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में एसएसपी अभिषेक यादव ने कुछ समय पहले ही पुलिसकर्मियों के लिए कैफे, जिम और अत्याधुनिक बैरक की स्थापना की थी। जिसके बाद अब उन्होंने पुलिसकर्मियों और पुलिस परिवारों कर लिए लाइब्रेरी बनवाई है। बड़ी बात ये है कि आज उसका उद्घाटन एक हेड कांस्टेबल की बेटी के हाथों से कराया गया। इस दौरान एसएसपी भी वहीं मौजूद थे। ये नजारा देखकर वहां मौजूद सभी लोगों ने एसएसपी के इस कदम की प्रशंसा की। इस अत्याधुनिक लाइब्रेरी में किताबों के साथ साथ कम्प्यूटर भी हैं। ताकि ऑनलाइन भी पढ़ाई की जा सके।


एसएसपी ने ट्वीट करके दी जानकारी

जानकारी के मुताबिक, एसएसपी अभिषेक यादव का मानना है कि पुलिसकर्मियों को इतनी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाती है तो उन्हें यही सब सुविधाएं देने का एसएसपी प्रयास कर रहे हैं। लाइब्रेरी के बारे में एसएसपी ने ट्वीट करके बताया कि, कहा जाता है एक ही जीवन में कई जिंदगी जीनी हों तो किताबो से अच्छा दोस्त और कोई नही। इसी सोच से और पुलिस कर्मियों को, उनके परिवार एवं उनके बच्चो को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लेखक, सोच व विचारों से रूबारु कराने के लिए, आज, मुजफ्फरनगर में पुलिस लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया।


बता दें कि पुलिस लाइब्रेरी का उद्घाटन प्रकृति के द्वारा कराया गया जो तीसरी कक्षा में पढ़ती है। प्रकृति हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात राजेश कुमार की सुपुत्री हैं। इसके अलावा कई पुलिसकर्मियों के बच्चे उद्घाटन के वक्त वहां मौजूद थे। अगर नियमों की बात करें तो पुस्तकालय में बैठकर पढ़ना तथा 01 घण्टे तक कम्प्यूटर का प्रयोग करना निशुल्क है। अगर पुलिसकर्मी या उनके परिजन यदि पुस्तक को घर पर ले जाकर पढ़ना चाहते है तो उन्हे सिर्फ 50 रुपये में मेम्बरशिप कार्ड मिलेगा जो 01 महीने तक वैध है। इसके साथ ही कोई भी पुलिसकर्मी अथवा उनके परिजन यदि किसी पुस्तक को मंगवाना चाहते है या कोई बदलाव चाहते है तो वह सुझाव पेटी में लिख कर डाल सकते है।


Police LIBRARY की विशेषताएं-

➡️यह पूर्णतः वातानूकूलित है तथा यहां बैठ कर पढ़ना निशुल्क है।
➡️दैनिक समाचार पत्र व प्रमुख मासिक पत्रिकाएं उपलब्ध रहेंगी।
➡️पुलिसकर्मी या उनके परिवारजन जो प्रतियोगी परीक्षाओं(UPSC,SSC,UP PCS, NDA, CDS,AFCAT,TET आदि) की तैयारी कर रहे है उनके लिए पुस्तकें उपलब्ध है।
➡️हिन्दी व अंग्रेजी भाषा के प्रमुख उपन्यास, आध्यात्म, जीवनी तथा प्रेरणादायक पुस्तके उपलब्ध है।
➡️बच्चों के लिए कक्षा प्रथम से इण्टरमीडियेट तक पुस्तकें उपलब्ध है।
➡️ऑनलाइन पढाई करने के लिए पुस्तकालय में 04 कम्प्यूटर है जो इंटरनेट से कनेक्टिड है।
➡️यदि कोई पुलिसकर्मी पुस्तक मंगवाना चाहता है जो पुस्तकालय में मौजूद नही है तो वह ON DEMAND उपलब्ध करायी जाएगी।


मुजफ्फरनगर की पुलिस लाइन के आरआई नदीम ने बताया कि मुजफ्फरनगर का प्रत्येक पुलिसकर्मी एसएसपी अभिषेक यादव को लेकर गौरवान्वित है, नदीम पहले भी कई पुलिस लाइन में आरआई रह चुके हैं लेकिन मुजफ्फरनगर की पुलिस लाइन और अन्य पुलिस लाइन में जमीन आसमान का फर्क है। वही इतनी सुविधाएं पाने के बाद मुजफ्फरनगर के पुलिसकर्मी भी एसएसपी अभिषेक यादव के कार्य पर गर्व महसूस करते हैं और खुले मन से अपने एसएसपी की खूब प्रशंसा करते हैं।


बता दें कि लाइब्रेरी से पहले एसएसपी अभिषेक यादव ने सर्वप्रथम पुलिस लाइन में एक पुलिस कैफे का उद्घाटन कराया, जिसमें पुलिस कर्मियों को स्वास्थ्य एवं पौष्टिक भोजन मिलता रहे। इसके बाद एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए एक शानदार जिम का भी उद्घाटन कराया, उसके बाद पुलिस कर्मियों को आराम मिले, उसके लिए आदर्श बैरिक बनवाई और अब उनके द्वारा बनाए गए पुस्तकालय से बच्चों को काफी राहत मिलने वाली है ।


उनके द्वारा चालू किए गए पुलिस कैफे ने देशभर में सुर्खियां बटोरी थीं। जिसमें पुलिसकर्मियों को कम कीमत पर पौष्टिक भोजन मिलता है। वहीं इस कैफे में ऑनलाइन फूड डिलीवरी की भी व्यवस्था रखी गई है। पुलिसकर्मियों को फिट रखने के लिए एसएसपी द्वारा जिम की सुविधा भी प्रदान की गई है। कुल मिलाकर पुलिसकर्मियों को लेकर एसएसपी अभिषेक के तमाम फैसले अन्य जिलों के अलाधिकारियों के लिए मिसाल बनते दिख रहे हैं। बड़ी बात ये है कि इस तरह की पहल अभी पूरे भारत में कहीं नहीं है। पुलिस कैफे और पुलिस जिम खोलने वाला मुजफ्फरनगर पहला जिला है।


Also read: बुलंदशहर: रंग लाई डिप्टी SP की मेहनत, 140 दिन में रेप पीड़िता को दिलाया न्याय, दरिंदे को सजा-ए-मौत


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )