उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) जिले में गंगा तिगरी मेले (Ganga Tigri Fair) में पहुंचे योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान (Chetan Chauhan) के भारी पुलिस बल की मौजूदगी में उनके जूते चोरी हो गए. इस घटना के बाद आम लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने का दावा करने वाली यूपी पुलिस की पोल सरेआम खुल गई. बता दें गंगा तिगरी मेले के उद्घाटन के लिए चेतन चौहान मुख्य अतिथि के रूप में वहां पहुंचे थे.

Also Read: Video: जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने पूछा- ‘हमारा सिद्धू किधर है’
दरअसल, उद्घाटन के बाद जब कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान बाहर निकले तो समर्थकों ने मंत्री जी को जूते पहनने के लिए दिया. मंत्री जी ने कहा कि ‘ये मेरे जूते नहीं हैं’. इसके बाद तो हर कोई कोई मंत्री जी के जूते खोजने लगा. वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने मीडिया की उपस्थिति को भापते हुए मंत्रीजी को चुपचाप किसी और की चप्पल पहनाकर रवाना कर दिया.

Also Read: प्याज की बढ़ती कीमतों से जल्द ही निजात दिलाएगी मोदी सरकार, 1 लाख टन के आयात की तैयारी
शायद पुलिसकर्मियों को पता था कि चेतन चौहान के जूते की चोरी की खबर मीडिया में सुर्खियां बन जाएगी तो उन्होंने मंत्री जी के आसपास घेरा सा बना लिया. जिससे की मीडिया वाले कोई फोटो ना ले पाएं. जब इस मामले पर एक न्यूज चैनल ने आईजी मुरादाबाद रमित शर्मा से सुरक्षा के इंतजामों पर सवाल किया तो वो मामले से किनारा कर मीडिया से बचते हुए नजर आए.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )



















































