कोरोना वायरस से अभी तक फ्रंट लाइन में ड्यूटी कर कर रहे पुलिसकर्मी संक्रमित पाए जा रहे थे, लेकिन अब इसकी आंच आईपीएस अफसरों तक भी पहुंच गई है। दरअसल, देर रात ही प्रतीक्षारत किए गए कप्तान सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। खबर ये भी है कि इनके पिता पहले से ही अस्पताल में भर्ती हैं।
आज सुबह अाई रिपोर्ट
जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज जिले में सोमवार को नौ नए मामले सामने आए थे। इससे जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 162 हो गई थी। इसी के साथ आज सुबह ही प्रयागराज के एसएसपी रहे अनिरुद्ध सत्यार्थ पंकज जी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उन्हें आज हॉस्पिटल में एडमिट किया जाएगा। इससे पहले ये न्यूज सामने आ रही थी कि इनके पिता की तबियत भी खराब चल रही है।
Also read: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 14 IPS अफसरों का ट्रांसफर, बदले कई जिलों के कप्तान
बीती रात ही किया गया था प्रतीक्षारत
प्रदेश सरकार ने देर रात 14 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। इसमें प्रयागराज के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का भी नाम है। इनको अभी नई तैनाती नहीं दी गई है, उन्हें प्रतीक्षारत रखा गया है वहीं, एसपी पीलीभीत अभिषेक दीक्षित को अब प्रयागराज की कमान दी गई है। सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े का खुलासा अपनी टीम के साथ मिलकर किया था। इस मामले में कई गिरफ्तारी भी हुई हैं। अब इस मामले की जांच एसटीएफ कर रही है और फर्जीवाड़े के मुख्य आरोपी चंद्रमा यादव की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )