अयोध्या के संतों ने अब उर्दू के मशहूर शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बनते हैं तो वह उत्तर प्रदेश छोड़कर चले जाएंगे। इस बयान पर संत समाज ने कहा कि मुनव्वर राणा को चुनाव का इंतजार नहीं करना चाहिए, उससे पहले ही उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए क्योंकि प्रदेश में राष्ट्रवादी योगी की ही सरकार आएगी।
संत समाज ने कहा कि मुनव्वर राणा लगातार देश विरोधी ताकतों के साथ काम करते हैं। अब उनको डर है कि योगी की सरकार में इनके तार न खुल जाएं और इनके ऊपर कार्रवाई न हो जाए। संत समाज ने मुनव्वर राणा को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह इस तरह के बयान देते रहेंगे तो संत समाज ब्रह्म दंड लेकर उन्हें देश की सरहद तक धकेल कर आएगा।
Also Read: योगी आदित्यनाथ ही होंगे UP के अगले CM, बंगाल जाने की तैयारी कर लें मुनव्वर राणा: महंत नरेंद्र गिरी
मुनव्वर राणा के बयान पर अयोध्या के राम मंदिर आंदोलन के मुख्य सूत्रधार रहे पूर्व बीजेपी सांसद डॉ. रामविलास दास वेदांती ने कहा कि प्रदेश की जनता ने योगी सरकार को चुना है और आगे भी योगी सरकार को ही चुनेगी। योगी सरकार के साथ अगर मुनव्वर राणा को रहना हो तो बेहतर है और नहीं तो फिर उनके लिए पाकिस्तान बेहतर होगा। रामविलास दास वेदांती ने कहा कि आतंकियों का साथ देने वाले लोग अगर उत्तर प्रदेश छोड़कर पाकिस्तान चले जाते हैं तो यह प्रदेश के लिए अच्छी बात होगी। उत्तर प्रदेश में राष्ट्रवादी योगी की सरकार बनेगी, यह मुनव्वर राणा को पता होना चाहिए।
वहीं, तपस्वी छावनी के महंत जगतगुरु परमहंस दास ने कहा कि मुनव्वर राणा का एक बहुत बड़ा गैंग है और वे देश विरोधी नारे लगाते हैं। हमेशा देश विरोधी ताकतों का समर्थन करते रहते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ परम राष्ट्र भक्त हैं और देश विरोधी नारा लगाने वाले लोगों को नहीं बख्शेंगे। उन्होंने कहा कि मुनव्वर राणा को डर है कि दोबारा योगी सरकार बन जाती है और जांच में वे दोषी पाए जाते हैं तो जाहिर सी बात है कि इनकी उसकी सजा भुगतनी होगी।
परमहंस दास ने कहा कि मुनव्वर राणा की हरकतें बहुत पहले से चली आ रही हैं। यह लोग देश के ऐसे गद्दार लोग हैं, इनको चाहे जितनी सुविधाएं और चाहे जो कुछ भी दे दिया जाए, ये लोग अंत में देश के गद्दार ही निकलेंगे। परमहंस दास ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस तरीके की हरकतें करते रहेंगे तो कहीं ऐसा न हो कि साधु संत ब्रह्म द्दंड लेकर इन्हें सरहद तक छोड़ कर आएं। प्रदेश में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने जा रही है मुनव्वर राणा को डंडा लेकर पाकिस्तान के बॉर्डर तक धकेल कर आएंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )