महाराष्‍ट्र : रायगढ़ के खाई में गिरी बस, 33 जिंदगियां खामोश

 

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक मिनी बस करीब 800 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसे की शिकार इस बस में ड्राइवर समेत 34 लोग सवार थे. एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. रायगढ़ कलेक्टर विजय सूर्यवंशी ने हादसे में 33 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सभी दापोली में कृषि विश्वविद्यालय के कर्मचारी हैं, जो महाबलेश्वर के पास स्थित टूरिस्ट स्पॉट के लिए रवाना हुए थे. बताया जाता है कि सुबह करीब साढ़े छह बजे कॉलेज के 35 कर्मचारियों का दल बस से पिकनिक मनाने जा रहा था. करीब चार घंटे बाद महाबलेश्वर पोलादपूर रोड पर दाभेली खिंडी के पास इनकी बस करीब 800 फीट गहरी खाई में गिर गई.

इस बस में सवार एक कर्मचारी किसी तरह खाई में से बाहर निकलकर सड़क पर आया और उसने विश्वविद्यालय प्रबंधन को सूचित किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर शोक व्यक्ति किया है. वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि घायलों और मृतकों के परिजन को प्रशासन की तरफ से पूरी सहायता दी जा रही है. उन्होंने जानकारी दी कि वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.

 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने उस इलाके के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे मृतकों के परिजन और घायलों की पूरी सहायता करें.