वरुण गांधी बोले- मेरे परिवार के लोग भी PM रहे, लेकिन देश को मोदी जैसा सम्मान किसी ने नहीं दिलाया

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से सांसद और आगामी लोकसभा चुनाव में पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार वरुण गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. वरुण गांधी ने कहा, ‘ मेरे परिवार में भी कुछ लोग पीएम रहे हैं, लेकिन जो सम्मान मोदी ने देश को दिलाया है, वो बहुत लंबे समय से किसी ने देश को नहीं दिलाया.’


पीलीभीत में रविवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए वरुण गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने कहा, ‘वो आदमी केवल देश के लिए जी रहा है और वो मरेगा भी देश के लिए, उसको केवल देश की चिंता है.’



वरुण गांधी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पोते हैं. वरुण के पिता संजय गांधी एक समय में कांग्रेस में नंबर दो की हैसियत रखते थे, लेकिन उनकी असमय मृत्यु हो जाने के बाद राजीव गांधी राजनीति में आए और आगे चलकर देश के प्रधानमंत्री बने.


बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में सुल्तानपुर सीट से जीत दर्ज करने वाले वरुण गांधी को पार्टी ने इस बार पीलीभीत से टिकट दिया है. वरुण की मां और केंद्रीय मंत्री पीलीभीत की बजाय सुल्तानपुर से चुनाव मैदान में हैं.


Also Read: क़ानून मंत्री ब्रजेश पाठक की बसपा पर सर्जिकल स्ट्राइक, बसपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए कई नेता


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )