इजरायल के हवाई हमले से बढ़ा तनाव, गाज़ा ने दागी सैकड़ों मिसाइलें, मारा गया ‘इस्लामिक जिहाद’ का कमांडर

बीते मंगलवार को गाज़ा (Gaza) पर किए गए इजरायली हवाई हमले (Israeli Airstrikes) में ‘इस्लामिक जिहाद’ (Islamic Jihad) समूह के एक कमांडर की मौत के बाद वहां फिर से हिंसा भड़कने का खतरा मंडराने लगा है. इस बीच इजरायल (Israel) का मुंहतोड़ जवाब देते हुए गाजा की तरफ से इजरायल पर सैकड़ों मिसाइल हमले किए, जिसमें कई लोगों के मारे जाने और सैकड़ों के घायल होने की खबर है. जिसके कारण इजरायल के प्रमुख इलाके बंद करने पड़े और क्षेत्र में तनाव बढ़ गया.


Also Read: महिला की मौत की वजह बने ऋतिक रोशन, घर में गाने बजने से पति को होती थी जलन, जानिए पूरा मामला


दरअसल, इजरायल डिफेंस फोर्सेज और इजरायल की आतंरिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेत ने संयुक्त वक्तव्य में घोषणा की कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से मंजूर किए गए एक अभियान के तहत सुबह तड़के 04:30 बजे निशाना बनाकर किए गए हमले में 42 वर्षीय बहा अबु अल अता को मार गिराया गया. सेना और शिन बेत ने कहा कि ‘हाल के महीनों में इजरायल में हुए कई हमलों, रॉकेट से किए गए हमलों के पीछे अता ही था. वह कई और हमलों की योजना बना रहा था’.


Also Read: दर्शक ने महिला पत्रकार को कहा ‘भारी भरकम’ तो दिया करारा जवाब, बोलीं- मैं आपकी ‘आई कैंडी’ नहीं, मोटी हो गयी है मेरी चमड़ी


फलस्तीनी सूत्रों ने बताया कि ‘जब हमला हुआ तब गाज़ा सिटी के शेजैया जिले में अता और उनकी पत्नी अपने घर की तीसरी मंजिल पर सो रहे थे’. फलस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि अता के 4 बच्चे और एक पड़ोसी भी हमलों में घायल हुआ है. इस्लामिक जिहाद ने अता की हत्या का दमदार जवाब देने की चेतावनी दी है.


Also Read: ISIS के हैवानियत की पोल खोल रही अबु बकर अल बगदादी की पहली बीवी, बेटी समेत 10 व्यक्तियों के साथ हुई गिरफ्तार


बता दें कि इससे पहले भी गाजा पर इस तरह के हमले हुए हैं, फिलिस्तीन की तरफ से दागे गए रॉकेटों से दक्षिणी इजरायल में एक घर को नुकसान पहुंचने के बाद इजरायली विमानों ने गाज़ा पट्टी क्षेत्र में हमला किया था. गाजा में सुरक्षा से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि फिलिस्तीन क्षेत्र में तड़के दर्जनों हमले हुए, जिनमें इस क्षेत्र के इस्लामी शासकों हमास और उससे जुड़े संगठनों को निशाना बनाया गया.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )