बॉलीवुड: भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार एक्टर खेसारीलाल यादव जब से दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की खबर सुनी तभी से काफी सहम गए थे. बीते शनिवार के दिन सुशांत सिंह राजपूत के परिवार जनों से मिलने पहुंचे खेसारी लाल ने उनके पिता से मिलकर संवेदना व्यक्त की. यादव ने कहा कि सुशांत के निधन से बिहार समेत पूरा देश आहत है. उन्होंने बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर कहा कि ये नया नहीं है. ये पहले से होता रहा है.
खेसारीलाल यादव ने उनके घर पहुंचकर उनके पिता और भाई नीरज बबलू से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त किया. इस दौरान वे भावुक हो गए और कहा, ‘सुशांत एक बेहतरीन इंसान था. अभिनेता के रूप में भी उसकी कोई सानी नहीं थी. उन पर बिहार-यूपी के लोग फक्र करते थे. हमने एक गौरव को खो दिया है. जब से मैंने ये सुना तब से आवक हूं. मैं भी एक कलाकार हूं और कलाकार को समझता हूं.’
खेसारी ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर कहा, ‘यह नया नहीं है. ये पहले से होता रहा है. यह मामला अभी जांच प्रक्रिया के तहत है, इसलिए मैं किसी पर भी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं, लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि मेरे भाई सुशांत के जाने के बाद जो लोग गुस्से का इजहार कर रहे हैं, काश वे पहले ऐसा करते तो मेरा भाई अभी और हमें गौरवान्वित कर रहा होता.’
खेसारी ने आगे कहा, ‘बॉलीवुड में क्या होता है ये सबको पता है. मैं यहां सुशांत के परिजनों के दुख में शामिल होने आया था.’ खेसारीलाल यादव के साथ फिल्म निर्माता निशांत उज्जवल, गीतकार पवन पांडेय और पीआरओ रंजन सिन्हा भी मौजूद रहे. सभी ने सुशांत की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.
Also Read: Sushant Singh Rajput: सुशांत मामले पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, Tweet वायरल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )